मुंबई। भारत की विश्वकप की सबसे बड़ी उम्मीद तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान कंधे में लगी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
मुंबई और दिल्ली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को हुए मैच के दौरान बुमराह को कंधे में चोट लग गई थी। बुमराह को बाएं कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गे थे। पंत के एक शॉट को बाएं हाथ से रोकने के चक्कर में बुमराह गिर गए थे और उन्हें कंधे में चोट लग गई थी।
गिरते ही बुमराह दर्द से कहराने लगे और टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली के पंत भी उनकी तरफ भागते हुए आए। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और मुंबई की पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे, जिस मैच को मेजबान टीम 37 रन से हार गई।
30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी विश्वकप से पूर्व भारतीय टीम के अहम गेंदबाज़ बुमराह की चोट चयनकर्ताओं के लिये परेशानी में डालने वाली मानी जा रही थी।
हालांकि मुंबई टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि वे कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। टीम ने कहा कि बुमराह ठीक हैं और पूरी तरह चोट से उबर गए हैं। उनकी चोट की आगे समीक्षा की जाएगी।
मुंबई अपना अगला मैच गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेलेगी, लेकिन यह साफ नहीं है कि बुमराह इस मैच में खेलेंगे या नहीं।