IPL 2019 CSKvsMI : आईपीएल में आज मुंबई और चेन्नई के बीच रोचक टक्कर, धोनी की टीम का पलड़ा भारी

Webdunia
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (18:07 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज रात 8 बजे से रोचक मुकाबला खेला जाएगा आईपीएल 12 के इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का पलड़ा इसलिए भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि वह अपने घरेलु दर्शकों के सामने मुकाबला खेलेगी। 
 
चेन्नई 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर तालिका में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। मुंबई को प्लेऑफ में अपना दावा मजबूत करने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। मुंबई अंक तालिका में 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर मौजूद है। 
 
धोनी की अगुआई वाली चेन्नई टीम ने 2 हार के बाद फिर से वापसी की। उसने शेन वॉटसन की आक्रामक पारी की बदौलत मंगलवार की रात को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई आज भी इसी लय को बरकरार रखते हुए मैदान पर उतरेगी। 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने वॉटसन की फॉर्म में वापसी का स्वागत किया लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुरेश रैना, अम्बाती रायुडु और केदार जाधव नॉकआउट चरण से पहले फॉर्म में आ जाएं। जाधव का फॉर्म में वापसी करना अहम है, क्योंकि विश्व कप इस टूर्नामेंट के बाद ही है। 
 
गेंदबाजों ने अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है, विशेषकर घरेलू मैदान पर, जहां की पिच काफी धीमी है। वहीं काफी सुधार करने वाले दीपक चाहर आने वाले मैचों में शुरुआत और अंतिम ओवरों में अपनी चतुर गेंदबाजी से काफी अहम होंगे। 
 
16 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे गेंदबाज इमरान ताहिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विकेट नहीं चटका सके लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी क्रिकेटर से साथी स्पिनरों रवीन्द्र जडेजा और हरभजन सिंह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के ताकतवर बल्लेबाजी लाइनअप को तोड़ने की उम्मीद की जाएगी।

मुंबई इंडियंस के लिए सफर अभी तक उतार-चढ़ावभरा रहा है और शुरुआती चरण के अंत में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। रोहित शर्मा के रूप में टीम के पास चतुर कप्तान है, जो आगे बढ़कर टीम की अगुआई करता है और साथ ही उनके पास मजबूत बल्लेबाजी इकाई है जिसमें क्विंटन डी'कॉक, कीरोन पोलार्ड और पांड्या बंधु-हार्दिक और क्रुणाल शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

गेंद से ज्यादा बल्ले से कमाल दिखाया आवेश ने, दिलीप ट्रॉफी में जड़ा अर्धशतक

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

अगला लेख
More