दिल्ली को 6 विकेट से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स आठवीं बार IPL के फाइनल में, 12 मई को मुंबई से मुकाबला

Webdunia
शुक्रवार, 10 मई 2019 (23:55 IST)
विशाखापट्‍टनम। अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनरों फाफ डू प्लेसिस (50) तथा शेन वॉटसन (50) के शानदार अर्द्धशतकों से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना शुक्रवार को 6 विकेट की जीत से तोड़ते हुए रिकॉर्ड 8वीं बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां 12 मई को उसका मुकाबला अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा।

चेन्नई ने दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के 2-2 विकेट की बदौलत दिल्ली को आईपीएल-12 के दूसरे क्वालीफायर में 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 के स्कोर पर रोक दिया और फिर डू प्लेसिस तथा वॉटसन के अर्द्धशतकों से मुकाबला 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत लिया।

तीन बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई की टीम 8वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में जगह बनाई थी और उसने 2010, 2011 तथा 2018 में खिताब जीता था। चेन्नई की टीम अब 12 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में तीन बार की चैंपियन मुंबई से भिड़ेगी।

चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की और पहले 4 ओवर में सिर्फ 16 रन पड़े लेकिन फाफ डू प्लेसिस ने 5वें ओवर में हाथ खोलते हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल पर चौका और छक्का जड़ दिया। डू प्लेसिस ने 6ठे ओवर में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर लगातार 3 चौके लगाए। 6 ओवर के पॉवरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर 42 रन पहुंच चुका था।

डू प्लेसिस जहां बॉउंड्री लगा रहे थे वहीं शेन वॉटसन ख़ामोशी से विकेट पर डटे हुए थे। डू प्लेसिस ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर चौका लगा दिया। दिल्ली की परेशानियों में 8वें ओवर में कीमो पॉल ने पांच वाइड से इजाफा किया। वॉटसन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर चौका और डू प्लेसिस ने आखिरी गेंद पर चौका मारा। इस ओवर में 16 रन गए। पहले 4 ओवर में जहां 16 रन गए थे वहीं अगले 4 ओवर में 48 रन पड़े। 9 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 72 रन पहुंच चुका था।

डू प्लेसिस ने 10वें ओवर में एक रन लेकर अपना अर्द्धशतक 37 गेंदों में पूरा कर लिया। डू प्लेसिस का इस आईपीएल में यह 3 और ओवरआल 12वां अर्द्धशतक था। वॉटसन ने इस ओवर में हाथ खोलते हुए पटेल पर अपनी पारी का पहला छक्का मारा।

दिल्ली का विकेट का इन्तजार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 11वें ओवर ख़त्म किया। डू प्लेसिस का कैच कीमो पॉल ने लपका। चेन्नई का पहला विकेट 81 के स्कोर पर गिरा। डू प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 50 रन में 7 चौके और एक छक्का लगाया। पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे सुरेश रैना।

डू प्लेसिस के पैवेलियन लौटने के बाद वॉटसन ने हाथ खोले और 12वें ओवर में कीमो पॉल की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ दिया। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मारा और चेन्नई के 100 रन पूरे कर दिए। वॉटसन ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपने 50 रन भी पूरे कर लिए। इस ओवर में 25 रन पड़े और वॉटसन के 50 रन 31 गेंदों में पूरे हो गए।

वॉटसन ने अपने पहले 18 रन 20 गेंदों में बनाए थे लेकिन फिर वह फर्राटा लगते हुए 50 रन पर पहुंच गए। डू प्लेसिस की तरह वॉटसन भी 50 रन पर आउट हो गए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने वॉटसन को आउट कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। वॉटसन ने 32 गेंदों पर 50 रन में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। चेन्नई का दूसरा विकेट 109 के स्कोर पर गिरा। सुरेश रैना 13 गेंदों में 11 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। चेन्नई का 3 विकेट 127 के स्कोर पर गिरा।

अब मैदान पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी का तालियों के शोर के साथ स्वागत हुआ। लेकिन धोनी नौ रन बनाकर ईशांत शर्मा की गेंद पर उस समय आउट हुए जब चेन्नई को मात्र दो रन की जरूरत थी। रायुडू 20 रन पर नाबाद रहे। दिल्ली का इस हार के साथ आईपीएल के 12 सत्रों में पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस हारने के बाद अच्छी शुरुआत नहीं की और युवा ओपनर पृथ्वी शॉ 6 गेंदों में 5 रन बनाने के बाद दीपक चाहर की गेंद पर पगबाधा हो गए। दिल्ली का पहला विकेट तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर गिरा। टूर्नामेंट में 500 रन पूरे कर चुके बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाने के बाद दिल्ली का साथ छोड़ गए। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने शिखर का कैच लपका। शिखर का विकेट 37 के स्कोर पर गिरा।

कॉलिन मुनरो ने 24 गेंदों में 4 चौकों के सहारे 27 रन बनाए। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने मुनरो को ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। दिल्ली का 3 विकेट 57 के स्कोर पर गिरा। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर का शिकार लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने किया। अय्यर का कैच सुरेश रैना ने लपका। अय्यर ने 18 गेंदों पर 13 रन बनाए। 

अक्षर पटेल 3 रन बनाने के बाद ब्रावो की गेंद पर ताहिर को कैच थमा बैठे। शेरफेन रदरफोर्ड ने 16वें ओवर में हरभजन पर छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में शेन वॉटसन को कैच थामकर पैवेलियन लौट चले। रदरफोर्ड ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। हरभजन ने इस विकेट के साथ ही आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे गेंदबाज बन गए।

इन विकेटों के गिरने के बीच युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट पर जमे रहे और दिल्ली के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। पंत ने 17वें ओवर में इमरान ताहिर पर चौका और छक्का उड़ाते हुए 14 रन बटोरे लेकिन अगले ओवर में ब्रावो ने कीमो पॉल को आउट कर दिया। कीमो पॉल 7 गेंदों में 3 रन ही बना सके।

दिल्ली की सारी उम्मीदें पंत पर टिकी हुई थीं कि वह टीम को एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा सकें। लेकिन 19वें ओवर में दीपक की पहली 3 गेंदों पर दो-दो रन लेने के बाद वह चौथी फुलटास गेंद पर ब्रावो को कैच थमा बैठे। पंत ने 25 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। दिल्ली का 8वां विकेट 125 के स्कोर पर गिरा।

अमित मिश्रा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर दिल्ली को कुछ राहत दी। ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। ईशांत शर्मा ने पांचवीं गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को 147 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर में 16 रन गए। ईशांत 10 और मिश्रा 6 रन पर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, हरभजन, जडेजा और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए जबकि ताहिर के हिस्से में एक विकेट गया।

तस्वीर सौजन्य : बीसीसीआई 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 दिन में तीसरी T20I रैंक तक पहुंचे तिलक वर्मा, लगाई 69 की छलांग

Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

IND vs AUS : पुजारा की तरह लंबी पारी खेलने की कोशिश करेंगे मार्नस लाबुशेन

T दिलीप की फील्डिंग ड्रिल्स होती है अनोखी, खिलाड़ियों को मिलती है मैच जैसी स्थिति (Video)

अगला लेख
More