IPL 2019 : वॉर्नर के विस्फोट से हैदराबाद का प्लेऑफ दावा कायम

Webdunia
मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (00:04 IST)
हैदराबाद। खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की 81 रन की विस्फोटक पारी और अफगान लेग स्पिनर राशिद खान (21 रन पर 3 विकेट) तथा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (40 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने किंस इलेवन पंजाब को सोमवार को बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में 45 रन से हराकर आईपीएल-12 के प्लेऑफ के लिए अपना दावा कायम रखा। 
 
हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर के बनाने के बाद पंजाब को 8 विकेट पर 167 रन पर थामकर 12 मैचों में अपनी छठी जीत दर्ज की। लेकिन हैदराबाद को अभी प्लेऑफ में जाने के लिए अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे। 
 
दूसरी तरफ पंजाब की 12 मैचों में यह सातवीं हार रही, जिससे उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। पंजाब यदि अपने आखिरी दो मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 14 अंक होंगे और उसे दूसरी टीमों के परिणामों को देखना होगा। 
 
'मैन ऑफ द मैच' बने ओपनर वॉर्नर ने 56 गेंदों पर 81 रन की बेहतरीन पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। वॉर्नर का इस आईपीएल में यह आठवां अर्द्धशतक था और वह आईपीएल-12 में अपने रनों की संख्या 692 पहुंचा चुके हैं।

वॉर्नर शानदार पारी खेलने के बाद 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के 163 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन तब तक वह अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर कर चुके थे। 
वॉर्नर की मार से त्रस्त पंजाब को उम्मीद थी कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कोई कारनामा करेंगे लेकिन गेल मात्र 4 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का शिकार बन गए। ओपनर लोकेश राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी में गति नहीं थी। 
 
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने मयंक को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। मयंक ने 18 गेंदों पर 27 रन में 2 चौके और एक छक्का लगाया। निकोलस पूरन ने कुछ तेजी दिखाई लेकिन खलील ने उन्हें पैवेलियन की राह दिखा दी। पूरन ने 10 गेंदों पर 21 रन में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
राशिद ने 13वें ओवर में पांचवीं और छठी गेंद पर डेविड मिलर और कप्तान अश्विन के विकेट लेकर पंजाब की कमर तोड़ दी। मिलर ने 11 रन बनाए जबकि अश्विन का खाता भी नहीं खुला।

एक छोर पर अकेले संघर्ष कर रहे ओपनर लोकेश राहुल ने आईपीएल में अपना 15वां अर्द्धशतक पूरा किया। राहुल ने अपनी पारी के दौरान टूर्नामेंट में 500 रन भी पूरे कर लिए और इस टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वॉर्नर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए। 
 
राहुल आखिर 19वें ओवर में आउट हुए। राहुल का विकेट भी खलील अहमद ने लिया। राहुल ने 56 गेंदों पर 79 रन की पारी में 4 चौके और 5  छक्के लगाए। सिमरन सिंह 16 रन बनाकर आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर पगबाधा हो गए जबकि मुजीब चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। पंजाब 167 तक ही पहुंच सका। संदीप शर्मा ने 33 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More