कोलकाता। सुरेश रैना के नाबाद अर्धशतक (58) और रवींद्र जडेजा के नाबाद 31 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल की अंक तालिका में 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान अर्जित किया। कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने मैच की 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर 162 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स...
चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से जीता
19.4 ओवर में चेन्नई ने बनाए 162 रन
मैच में चेन्नई ने कुल 5 विकेट खोए
सुरेश रैना 58 और रवींद्र जडेजा 31 रन नाबाद रहे
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 6 गेंद में 8 रन की दरकार
हैरी गर्नी ने 19वें ओवर में लुटाए 16 रन
18 ओवर में चेन्नई का स्कोर 138/5
सुरेश रैना 56 और रवींद्र जडेजा 9 रन पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 24 रनों की दरकार
19वां ओवर मैच का निर्णायक ओवर साबित होगा
17 ओवर में चेन्नई का स्कोर 130/5
सुरेश रैना 50 और रवींद्र जडेजा 7 रन पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों में 32 रनों की दरकार
धोनी आउट..चेन्नई सुपर किंग्स सदमे में
धोनी को 16 रन पर सुनील नारायण ने आउट किया
सुनील की गेंद धोनी समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए
धोनी आज तक सुनील के खिलाफ एक भी चौका नहीं लगा पाए हैं
15.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 121/5
चेन्नई को जीत के लिए 26 गेंदों में 41 रनों की जरूरत
14 ओवर में चेन्नई का स्कोर 109/4
सुरेश रैना 40 और धोनी 13 रन पर नाबाद
चेन्नई जीत से 53 रन दूर, 36 गेंदों का खेल शेष
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 96/4
सुरेश रैना 28 और धोनी 12 रन पर नाबाद
चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत
चेन्नई मुश्किल में, चौथा विकेट गिरा
केदार जाधव को पीयूष चावला ने शिकार बनाया
चावला की गेंद पर केदार पगबाधा आउट हुए
12 गेंदों में केदार जाधव ने 20 रन बनाए
11.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 81/4
मैदान पर पहुंचे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 70/3
सुरेश रैना 25 और रायुडू 9 नाबाद
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका
अंबाती रायुडू केवल 5 रन बनाकर आउट
पीयूष चावला की गेंद पर रायुडू का कैच उथप्पा ने लपका
9.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 61/3
चेन्नई को जीत के लिए 65 गेंदों में 101 रनों की जरूरत
सुरेश रैना का साथ देने के लिए केदार जाधव विकेट पर पहुंचे
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 57/2
सुरेश रैना 23 और अंबाती रायुडू 3 रन पर नाबाद
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 44/2
सुरेश रैना 14 और अंबाती रायुडू 0 पर नाबाद
चेन्नई ने दूसरा विकेट गिरा, फाफ डु प्लेसिस आउट
सुनील नारायण ने डु प्लेसिस के डंडे बिखेरे
डु प्लेसिस ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए
5.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 44/2
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 36/1
डु प्लेसिस 24 और सुरेश रैना 6 रन पर नाबाद
चेन्नई को पहला झटका, शेन वॉटसन आउट
हैरी गर्नी ने वॉटसन को पगबाधा आउट कर दिया
3.1 ओवर में चेन्नई स्कोर 29/1
2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13/0
फाफ डु प्लेसिस 7 और शेन वॉटसन 6 रन पर नाबाद
कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर बनाए 161 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइटराइडर्स का आठवां विकेट गिरा
कुलदीप यादव रन आउट
कोलकाता नाइटराइडर्स का सातवां विकेट गिरा
शुभम गिल 15 रन बनाकर आउट
कोलकाता का स्कोर 19.5 ओवर के बाद 161/7
कोलकाता का छठा विकेट गिरा
कार्तिक 18 रन बनाकर आउट
ठाकुर की गेंद पर डुप्लेसिस ने पकड़ा कार्तिक का कैच
कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा
आंद्रे रसेल 10 रन बनाकर ताहिर के शिकार
14.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 132/5
कोलकाता नाइटराइडर्स का चौथा विकेट गिरा
क्रिस लिन 82 रन बनाकर आउट
ताहिर ने लिया लिन का विकेट
14.1 के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 122/4
कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
उथप्पा बिना खाता खोले आउट
कोलकाता का स्कोर 10.4 ओवर के बाद 80/3
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
नीतीश राना 21 रन बनाकर आउट
डू प्लेसिस ने ताहिर की गेंद पर लिया विकेट
कोलकाता का स्कोर 10.2 ओवर के बाद 79/2
कोलकाता का पहला विकेट गिरा
सुनील नारायण 2 रन बनाकर आउट
4.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 38 रन
कोलकाता का स्कोर 2 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 10 रन
क्रिस लीन और सुनील नारायण ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की