कोहली को महान बनाती है लगातार सुधार की भूख

Webdunia
गुरुवार, 10 मई 2018 (18:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीम के साथ तीन साल के सफल कार्यकाल के दौरान विराट कोहली को कोचिंग देने वाले गैरी कर्स्टन का मानना है कि विराट कोहली की अपने खेल में सुधार के लिए लगातार जारी भूख महान खिलाड़ी की निशानी है। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सहायक कोच के रूप में कोहली के साथ एक बार फिर काम कर रहे कर्स्टन इससे पहले 2008-11 तक भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं। 
 
कर्स्टन ने कहा, ‘वह महान खिलाड़ी है। उसमें लगातार सुधार हो रहा है और वह बेहतर बन रहा है। मुझे उसके साथ काम करने में मजा आता है क्योंकि वह हमेशा खेल के बारे में सीखना चाहता हैं और सभी महान खिलाड़ी ऐसा करते हैं।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे से पहले हालात से सामंजस्य बैठाने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के कोहली के फैसले का भी समर्थन किया। 
 
उन्होंने कहा, ‘यह उसकी (इंग्लैंड दौरे की) तैयारी के लिए अच्छा है, किसी भी खिलाड़ी के लिए तैयारी अच्छी होती है।’ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कोहली के फैसले पर हैरानी जताई थी और उनका मानना था कि भारतीय कप्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में खेलना चाहिए था। 
 
कर्स्टन का मानना है कि भारत-इंग्लैंड श्रृंखला प्रतिस्पर्धी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होती। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।’ तेज गेंदबाजी के बारे में पूछने पर कर्स्टन ने कहा कि उन्होंने आईपीएल में जो प्रतिभा देखी उससे वह रोमांचिक हैं और उनका मानना है कि इस लीग की भारतीय क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल में जो देखा उससे मैं रोमांचित हूं, कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। आईपीएल भारतीय क्रिकेट को आकार देने में काफी मदद कर रहा है।’ 
 
कर्स्टन ने हाल में पुणे में अपनी अकादमी लांच की और वह प्रतिभा की खोज में यहां आए हैं। उन्होंने युवाओं को आधुनिक कोचिंग मुहैया कराने के लिए ग्रासरूट स्पोर्ट्स अकादमी के साथ साझेदारी की है। 
 
छह शहरों पुणे, बेंगलुरु, जयपुर, चेन्नई, दिल्ली और मुंबई से छह-छह खिलाड़ियों को चुना जाएगा और इन्हें जुलाई में सप्ताहांत ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए पुणे आमंत्रित किया जाएगा। 
 
इसके बाद 36 खिलाड़ियों में से तीन को दो लाख रुपए के दो महीने के रिहायशी हाई परफोर्मेंस शिविर की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रतिभा की खोज के अलावा अकादमी कोच शिक्षा कार्यक्रम भी चलाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ सीरीज से WTC में न्यूजीलैंड को मिला जीवनदान और भारत बाहर होने के मुहाने पर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बैंगलोर के रहने वाले राचिन रहे न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज

पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

40 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 40 की उम्र में हुए रिटायर

अगला लेख
More