Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन तूफानी बल्लेबाजों से कोलकाता नाइटराइडर्स को खतरा

हमें फॉलो करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन तूफानी बल्लेबाजों से कोलकाता नाइटराइडर्स को खतरा
बेंगलुरु , शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (15:13 IST)
बेंगलुरु। पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर वापसी करने को बेकरार होगी। दिल्ली डेयरडेविल्स से करारी हार के बाद इस मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों को आरसीबी के तूफानी बल्लेबाजों से बचना होगा। 
 
आरसीबी की टीम दो जीत और चार हार के बाद तालिका में छठे स्थान पर है जबकि केकेआर तीन जीत और चार हार से चौथे स्थान पर बनी हुई है। यह देखना होगा कि आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली हार से कैसे उबरती है। 
 
केकेआर को भी हालांकि बीती रात दिल्ली डेयरडेविल्स से उलटफेर का सामना करना पड़ा और दो बार की चैम्पियन टीम जीत की लय में वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में केकेआर ने सुनील नारायण की 19 गेंद की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 177 रन का लक्ष्य हासिल किया। नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने भी केकेआर की इस जीत में योगदान दिया था।
 
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स इस सत्र में अपने शीर्ष पर हैं, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी आक्रमण को भी तहस नहस करते हुए 39 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिसे टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। 
 
webdunia
वहीं 57 और नाबाद 92 रन की नाबाद पारी के बाद कप्तान विराट कोहली भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विफल रहे, वह भी इस मुश्किल दौर में विशेष पारी खेलना चाहेंगे।
 
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने अभी तक 165 रन बनाए हैं, वह भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने पिछले मैच में 37 गेंद में 53 रन बनाए थे। कोरी एंडरसन और मंदीप सिंह भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 
 
वहीं केकेआर की टीम बीती रात दिल्ली से मिली 55 रन की हार के बाद वापसी करना चाहेगी। उनके गेंदबाजों ने पहले 219 रन लुटाए और फिर आंद्रे रसेल को छोड़ दें तो वे इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में जूझते रहे।
 
शीर्ष खिलाड़ी रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक को फिर से बड़ी पारियां खेलकर उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उथप्पा (164), लिन (191), नीतिश राणा (173) और कार्तिक (212) रन जुटा रहे हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज छक्के चौके बरसाएगा मुंबई इंडियंस का यह हिटर, सावधान धोनी