बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच मिथुन मन्हास ने विराट कोहली का विकेट लेने के साथ शानदार गेंदबाजी करने वाले अफगानिगस्तान के युवा स्पिनर मुजीब-उर-रहमान की तारीफ की।
सुंदर ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा कि उन्हें (मुजीब) उनकी उंगली से समझ पाना या पढ़ पाना मुश्किल है लेकिन जब हम उनके खिलाफ ज्यादा मैच खेलेंगे तो फिर हर कोई उनके खिलाफ सहज रहेगा। तमिलनाडु के स्पिनर ने मुजीब की विविधता की भी तारीफ की जिनके तरकश में गुगली, ऑफ-स्पिन और कैरम गेंद शामिल है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत ही अद्भुत है। इस उम्र में इतने सारे बदलावों के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम होना शानदार है, इसके लिए आपको उसे काफी श्रेय देना होगा।
मन्हास ने भी मुजीब की तारीफ करते हुए कहा कि वे 16-17 साल के हैं और इस उम्र के हिसाब से वे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वे पॉवरप्ले में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। (भाषा)