आईपीएल-11 : CSK और KKR मैच के हाईलाइट्‍स...

Webdunia
मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (23:30 IST)
चेन्नई। आईपीएल में आज रात बेहद सनसनीखेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट से सनसनीखेज जीत दर्ज की। आन्द्रे रसेल के 36 गेंदों पर बनाए गए तूफानी 88 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बना डाले। सीएसके और केकेआर मैच के हाईलाइट्‍स...
 
एक गेंद शेष रहते चेन्नई सुपर किंग्स की सनसनीखेज जीत
* अंतिम 6 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी
* विनय कुमार के ओवर में ब्रावो ने पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला
* अंतिम 2 गेंद पर चेन्नई जीत से 4 रन के फासले पर था
* रवींद्र जडेजा ने छक्का जड़कर चेन्नई को लगातार दूसरी जीत दिला दी
* ब्रावो 11 और रवींद्र जडेजा 11 रन पर नाबाद रहे 
* दर्शकदीर्घा में मौजूद शाहरुख खान ने रोमांचक पलों का लुत्फ उठाया
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवा विकेट गिरा, बिलिंग्स आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स फिर से मुश्किल में 
* कुर्रन ने बिलिंग्स (56) को उथप्पा के हाथों कैच करवाया
* 18.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 184/5 
* केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान अभी भी स्टेडियम में मौजूद
 
चेन्नई सुपर किंग्स-कोलकाता राइडर्स मैच रोमांचक स्थिति में
* चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत
* बिलिंग्स ने मैच का पासा पलटा, रसेल के ओवर में 2 छक्के उड़ाए
* बिलिंग्स ने 20 गेंदों में बनाए 49 रन, रवींद्र जडेजा 2 रन पर नाबाद
* 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 176/4 
 
चेन्नई सुपर किंग्स पर संकट...एमएस धोनी आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बेहद खस्ता
* महेन्द्र सिंह धोनी 28 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट 
* चेन्नई को जीत के लिए 21 गेंदों पर 48 रनों की जरूरत
* धोनी को पीयूष चावला की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका 
* बिलिंग्स 14 गेंदों पर 21 रन पर नाबाद, जडेजा 0 पर क्रीज में 
 
* चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 51 रनों की जरूरत
* धोनी 24 और बिलिंग्स 29 रनों पर किला लड़ा रहे हैं
* 16 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 152/3 
 
* 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर पहुंचा 3 विकेट खोकर 145 रन
* धोनी 23 और बिलिग्स 24 रन पर नाबाद 
* चेन्नई को 30 गेंदों में 58 रनों की जरूरत
* केकेआर की शानदार गेंदबाजी से स्टेडियम में सन्नाटा
 
* चेन्नई की जीत का पूरा दारोमदार अब धोनी के कंधों पर
* चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों पर 91 रनों की दरकार 
* धोनी 9 और बिलिंग्स 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद
* 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 112/3 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा, रैना आउट 
* मांसपेशियों के खिंचाव से परेशान रैना आउट होकर पैवेलियन लौटे
* विनय कुमार की गेंद पर रैना (14) सुनील नारायण की गेंद पर विनय कुमार ने लपका
* आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब सुनील नारायण ने रैना को आउट किया
* 11.3 ओवर में सीएसके का स्कोर तीन विकेट खोकर 101 रन 
* चेन्नई को जीत के लिए 51 गेंदों में 102 रनों की जरूरत है
* पूरे स्टेडियम में इस वक्त सन्नाटा पसर गया है 
 
* 9.5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 90/2
* सुरेश रैना 6 और महेन्द्र सिंह धोनी 3 रन पर नाबाद
* चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बुरी खबर, रैना की मांसपेशियों में खिंचाव
* सीएसके को 61 गेंदों पर जीत के लिए 113 रनों की जरूरत है
* 2 साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी
* एमएस धोनी के प्रशंसकों को उनसे मैच जिताऊ पारी की अपेक्षा

* 7 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 79/1 
* अंबाती रायुडू 36 और सुरेश रैना 1 रन पर नाबाद
* चेन्नई को मैच जीतने के लिए 78 गेंदों पर 124 रन की दरकार
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, शेन वॉटसन आउट
* टॉम कुर्रन की गेंद पर रिंकू सिंह ने वॉटसन का कैच लपका
* वॉटसन ने 19 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली
* शेन वॉटसन के बल्ले से निकले 3 चौके और 3 छक्के
* वॉटसन और रायुडू के बीच पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी
* 2018 के आईपीएल सीजन में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी
* अंबाती रायुडू 33 रन पर नाबाद हैं 

* चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवर में बनाए 63 रन
* शेन वॉटसन 31 और अंबाती रायुडू 32 रन पर नाबाद 
 
4 ओवरों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 53/0 
शेन वॉटसन 29 और अंबा‍ती रायुडू 24 रन पर नाबाद 

चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के गेंदबाजों को फोड़ा
* 2 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30 रन
* शेन वॉटसन 28 और अंबाती रायुडू 2 रन पर नाबाद
* पीयूष चावला ने दूसरे ओवर में 14 रन लुटाए
 
पहले ओवर में चेन्नई की तूफानी शुरुआत
* 1 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 रन
* शेन वॉटसन 16 और अंबाती रायुडू 0 पर नाबाद 
* विनय कुमार का पहला ओवर काफी महंगा साबित 
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए मिला 203 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 202 रन 
* आन्द्रे रसेल ने छक्कों की बरसास से दर्शकों को तरबतर किया
* रसेल 36 गेंदों पर 88 रन पर नाबाद रहे
* आन्द्रे रसेल ने 11 छक्के और 1 चौका जड़ा
 
* औरेंज कैप को आन्द्रे रसेल ने अपने सिर पर सजाया
* रसेल अब तक सबसे ज्यादा 103 रन अपने नाम लिखवा चुके हैं 
* आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली बार स्कोर 200 के पार 
* रसेल ने 2015 में भी 25 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी
2018 के आईपीएल में रसेल का 88 रनों का स्कोर अब तक का उच्चतम स्कोर है
* 19वें ओवर में ब्रावो के ओवर में रसेल ने जड़े लगातार 3 छक्के
* आन्द्रे रसेल फिलहाल 73 रनों पर नाबाद
* 18.3 ओवर में केकेआर का स्कोर 6 विकेट खोकर 185 रन
 
केकेआर का छठा विकेट गिरा...कप्तान दिनेश कार्तिक आउट
* केकेआर का स्कोर 17.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन
* दिनेश कार्तिक को शेन वॉटसन ने पगबाधा आउट किया
* केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 रन बनाए
* 17वें ओवर में आन्द्रे रसेल ने तीन छक्के जड़े 
* ब्रावो की गेंद पर रसेल ने छक्कों से दर्शकों को रोमांचित किया
* पिछली 13 गेंदों में रसेल की धुआंधार पारी से 40 रन केकेआर ने जोड़े
 
* 16 ओवर में केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 138 रन 
* आंन्द्रे रसेल 34 और दिनेश कार्तिक 20 रन पर नाबाद
 
* 14 ओवर का खेल पूरा हो चुका है 
* केकेआर ने 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं
* कप्तान दिनेश कार्तिक 17 और रसेल 17 रन पर नाबाद 
* इस वक्त स्टेडियम में पीली जर्सी छायी हुई है

* पूरे स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के दर्शक अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं
* पिछले मैच में कोलकाता में केकेआर का उत्साह बढ़ाने शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ आए थे
* बॉलीवुड किंग शाहरुख खान चेन्नई में भी आज टीम की हौसला अफजाई कर रहे है
* एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पूरी तरह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल दिखाई दे रही है 
 
* 11 ओवर की स‍माप्ति पर केकेआर का स्कोर 5 विकेट पर 95 रन
* दिनेश कार्तिक 12 रन पर नाबाद, रसेल को खाता खोलना बाकी
 
केकेआर का पांचवा विकेट गिरा, रिंकू सिंह आउट
* शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रिंकू (2) को ब्रावो ने लपका
* 10 ओवर में केकेआर का स्कोर 5 विकेट खोकर 89 रन 
 
केकेआर का चौथा विकेट गिरा, रॉबिन उथप्पा रन आउट
* शेन वॉटसन की गेंद पर रॉबिन उथप्पा (29) रैना द्वारा रन आउट हो गए
* रैना ने चीते जैसी फुर्ती के साथ गेंद पर झपट्‍टा मारा और डायरेक्ट थ्रो से उथप्पा को पैवेलियन भेजा
* 8.2 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट खोकर 81 रन
* दिेनेश कार्तिक 0 और रिंकू 0 पर नाबाद 
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा, नितीश राणा आउट
* 16 रन बनाने वाले राणा को वॉटसन की गेंद पर धोनी ने लपका
* 8.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर तीन विकेट खोकर 80 
 
* 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 80 रन
* नितीश राणा 16 और रॉबिन उपथ्पा 29 रन पर नाबाद
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा
* क्रिस लिन 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* रवींद्र जडेजा ने क्रिस लिन को बोल्ड कर दिया
* 5.2 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 51 रन 
 
* 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 35 रन
* क्रिस लिन 13 और रॉबिन उथप्पा 9 रन पर नाबाद 
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा
* कोलकाता को बहुत बड़ा झटका...सुनील नारायण आउट
* चेन्नई सुपर किंग्स को हरभजन सिंह ने दिलाई पहली कामयाबी
* सुनील नारायण का कैच नितीश राणा ने लपका 
* पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले सुनील नारायण 12 रन पर आउट
* 1.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 1 विकेट खोकर 19 रन 
 
* चेन्नई की टीम ने 2 बदलाव किए
* केदार जाधव और मार्क वुड को बाहर बैठाया
* शार्दुल ठाकुर और शेम बिलिंग्स अंतिम एकादश में शामिल
 
* कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बदलाव किया
* मिशेल जॉनसन की जगह टॉक क्रॉन शामिल   
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

अगला लेख
More