आईपीएल-11 : चेन्नई ने पंजाब को 5 विकेट से हराकर उसके प्लेऑफ का सपना तोड़ा

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (01:27 IST)
पुणे। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना के जुझारू अर्धशतक से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के अंतिम लीग मैच में आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया।


पंजाब के 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, सुपरकिंग्स के सुरेश रैना (नाबाद 61) और दीपक चहर  (39) के बीच पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी सात गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

रैना ने 48 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि चहर  ने 20 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े। पंजाब की ओर से अंकित राजपूत ने 19 जबकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 36 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
पंजाब की टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सुपरकिंग्स को 100 या इससे कम रन के स्कोर पर रोकना था। पंजाब की हार के साथ राजस्थान रायल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले सुपरकिंग्स ने एनगिडी (10 रन देकर 4 विकेट), शार्दुल ठाकुर (33 रन पर 2 विकेट) और ड्वेन ब्रावो (39 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रन पर समेटा।

करूण नायर ने अंत में 26 गेंद में 3 चौकों और 5 छक्कों से 54 रन की पारी खेलकर पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा मनोज तिवारी (35) और डेविड मिलर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी भी की।

इस जीत से सुपरकिंग्स की टीम 14 मैचों में 9 जीत से 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। सनराइजर्स हैदराबाद के भी 18 अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम शीर्ष पर रही। पहले क्वालीफायर में अब सुपरकिंग्स का सामना 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स से होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल्स एलिमिनेटर में 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने सामने होंगे। रायल्स की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज मुंबई इंडियन्स की हार और किंग्स इलेवन की हार या कम अंतर से जीत की दरकार थी और दोनों ही मैचों के नतीजे उनके पक्ष में रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स ने दूसरे ओवर में ही अंबाती रायुडू (1) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मोहित शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच थमाया।

फाफ डू प्लेसिस (14) ने अंकित राजपूत पर 2 चौके मारे जबकि सुरेश रैना ने एंड्रयू टाइ पर लगातार 2 चौके मारे। डू प्लेसिस हालांकि इसके बाद राजपूत की गेंद पर स्लिप में क्रिस गेल को कैच दे बैठे। राजपूत ने अगली गेंद पर सैम बिलिंग्स को (0) पर बोल्ड करके सुपरकिंग्स का स्कोर 27 रन पर तीन विकेट किया। इसी ओवर में आरोन फिंच ने हरभजन सिंह (19) का कैच टपकाया जब वह स्लिप में गेल में आगे कूद गए।

सुपरकिंग्स की टीम पावर-प्ले में तीन विकेट पर 33 रन ही बना सकी। हरभजन ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए मोहित पर चौका जबकि राजपूत पर छक्का जड़ा। उन्होंने रैना के साथ मिलकर नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अपनी पहली ही गेंद पर हरभजन को पगबाधा करके सुपरकिंग्स को चौथा झटका दिया।

रैना ने इसके बाद दीपक चहर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। चहर  ने अश्विन पर लगातार 2 छक्के मारे और फिर 4 मारकर टीम के रनों का सैकड़ा पूरा करते हुए पंजाब को प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर किया। चहर  ने अक्षर पर पारी का अपना 3 छक्का जड़ा। सुपरकिंग्स को अंतिम 4 ओवर में जीत के लिए 40 रन की दरकार थी। अश्विन ने चहर  को मोहित के हाथों कैच कराके उनकी पारी का अंत किया।

अश्विन के 17वें ओवर में 6 जबकि मोहित के 18वें ओवर में 11 रन बने जिससे सुपरकिंग्स को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी। रैना ने 19वें ओवर में 2 छक्कों और 2 चौकों के साथ स्कोर बराबर किया और इस दौरान 45 गेंद पर अर्धशतक भी पूरा किया। धोनी ने मोहित की पहली गेंद पर छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पंजाब की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जो सही साबित हुआ। पंजाब की टीम चौथे ओवर में 16 रन पर ही 3 विकेट गंवाकर संकट में आ गई। एनगिडी ने अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल (0) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया।

आरोन फिंच (4) ने तेज गेंदबाज दीपक चहर  की पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में स्लिप में सुरेश रैना को कैच दे बैठे। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (7) इसके बाद एनगिडी की अन्दर आती गेंद को छोड़ने की गलती कर बैठे जिसने उनके स्टंप उखाड़ दिए।

तिवारी और मिलर ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने पावर-प्ले में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया। मिलर ने चहर  पर चौका और छक्का मारा जबकि तिवारी ने हरभजन सिंह का स्वागत चौके और छक्के से करते हुए आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया।

पंजाब की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर तिवारी को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा। नायर ने अक्षर पटेल (14) के साथ मिलकर 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

नायर ने इस बीच जडे़जा और ब्रावो पर छक्के जड़े जबकि अक्षर ने जडे़जा की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। ठाकुर ने अक्षर को बिलिंग्स के हाथों कैच कराया। नायर ने हालांकि इसी ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा। एनगिडी ने 18वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (0) और एंड्रयू टाई (0) को पैवेलियन भेजा।

नायर ने ब्रावो की लगातार गेंदों पर चौके और दो छक्कों के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर चहर को कैच दे बैठे। उनकी पारी की बदौलत पंजाब की टीम अंतिम 7 ओवर में 71 रन जोड़ने में सफल रही।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More