राजस्थान रॉयल्स की जीत के लिए यह 5 बातें हैं जरूरी

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (12:26 IST)
आईपीएल का यह सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरे सपने जैसा रहा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही स्टीव स्मिथ जैसा कप्तान खो दिया, जिन पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। बाकी कसर नामी खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन ने कर दी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी पर भी सवाल उठे।  अब राजस्थान को अपना सम्मान बचाने के लिए ही यह टूर्नामेंट खेलना है। 
राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से हैं। रविवार को इन दोनों टीमों का मुकाबला इंदौर में हुआ था जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से जीत गई थी। आज अगर राजस्थान को जीतना है तो उसे इन पांच बातों का ख्याल रखना होगा। 
 
अच्छी शुुरुआत 
 
कहते हैं अच्छी शुरुआत मतलब आधा काम खत्म। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और डी आर्की शॉर्ट से राजस्थान को अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी। दोनों ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। फिलहाल इस सीजन में दोनों ने ही निराश किया है। अगर सलामी बल्लेबाजों ने बेहतर खेल दिखाया तो बाद के बल्लेबाजों के लिए राह आसान हो जाएगी।
 
बेन स्टोक्स पर दारोमदार 
 
महंगे दाम में खरीदे गए बेन स्टोक्स अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। राजस्थान चाहेगी कि आज वह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जिताने की राह दिखाएं। इंग्लैंड के मशहूर ऑलराउंडर पेस और स्पिन बॉलर्स को बढ़िया खेलते हैं। अब समय है कि वह अपनी कीमत को सही साबित करें।  
 
संजू सैमसन 
संजू सैमसन के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहिए उन्हें नंबर 3 पर ही खिलाना चाहिए। ताकि वह टीम की बल्लेबाजी को स्थायित्व दे सकें। संजू सैमसन कई सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं। वह अनुभवी तो हैं ही तेजी से रन बनाना भी जानते हैं।  
 
फिनिशर का निर्णय 
 
राजस्थान रॉयल्स को यह तय करना होगा कि उनका फिनिशर कौन होगा। कौन आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन बनाकर लक्ष्य निर्धारित या पीछा करेगा। तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों को तो ओपनिंग में सेट कर रखा है। अब अजिंक्य रहाणे या फिर राहुल त्रिपाठी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए या नहीं. यह तय करना होगा। 
 
क्षेत्ररक्षण में सुधार 
 
इस सीजन राजस्थान का  क्षेत्ररक्षण काफी लचर रहा है। उन्हें फील्डिंग में जान झोंकनी होगी ताकि कम रनों का पीछा करना पड़ें। खराब फील्डिंग से टीम का मनोबल गिरा है आशा है यह गलती आज नहीं होगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More