IPL 10 : युवराज ने कौल-उथप्पा के बीच कराया 'समझौता'

Webdunia
सोमवार, 1 मई 2017 (17:51 IST)
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सिर्फ चौके-छक्कों और सजावटी ताम-झाम के लिए ही चर्चा में नहीं रहता बल्कि मैदान पर इसके वाद-विवाद भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच में भी देखने को मिला।
 
आईपीएल मैच में रविवार को अविश्वसनीय प्रदर्शन कर रही केकेआर की टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के बीच मैदान पर छुटपुट विवाद देखने को मिला। मेजबान हैदराबाद से मिले 210 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के बल्लेबाज उथप्पा कुछ क्षण के लिए कौल से उलझ गए।
 
कोलकाता के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे उथप्पा ने टीम की पारी के तीसरे ओवर में कौल की गेंद पर बाउंड्री से शुरुआत की लेकिन क्रीज पर आगे आते हुए उथप्पा कौल को कंधे से धक्का देते हुए आगे निकल गये। कौल ने इसके बाद उथप्पा की ओर देखा और कुछ नाराजगी दिखाई।
  
हालांकि कौल ने इस मामले पर बहुत कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई, लेकिन हैदराबाद के ऑलरांउडर युवराजसिंह ने फिर इस मसले पर हस्तक्षेप किया। बारिश के कारण मैच रुकने पर मैदान से वापस जाते हुए उथप्पा के कंधे पर हाथ रखकर युवी उनसे इस मसले पर बात करते हुए दिखाई दिए। उथप्पा भी युवराज की बात को ध्यान से सुन रहे थे और बल्लेबाज के हाव भाव से साफ समझा जा सकता था कि उन्हें भी अपने व्यवहार पर कुछ खेद महसूस हुआ है।
 
उथप्पा के इस व्यवहार पर अंपायर ने भी उनसे बात की थी। हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने भी उथप्पा की पीठ पर हाथ रख उनके इस व्यवहार के लिये कुछ नाराजगी प्रकट की थी। गत चैंपियन हैदराबाद ने यह मैच 48 रन के बड़े अंतर से जीता। इस मैच में उथप्पा ने केकेआर के लिए सर्वाधिक 53 रन बनाये लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके जबकि कौल ने दो विकेट चटकाए। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल

BGT : ऑस्ट्रेलिया का दौरा पहली बार करेंगे 8 खिलाड़ी, कोच गौतम से मिली यह सलाह

भारत के खिलाफ उतरने से पहले अपने नए जोड़ीदार को यह सलाह दी उस्मान ख्वाजा ने

अगला लेख
More