आईपीएल के पहले मैच में युवराज ने जीता दिल, बोले...

Webdunia
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (08:53 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के धमाकेदार बल्लेबाज युवराजसिंह ने आईपीएल के पहले मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि आप वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।
 
मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह ने कहा कि आप वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है। आपको इस बात की चिंता नहीं रहती कि आपको भारतीय टीम में वापसी करनी है। मैं ज्यादा देर बल्लेबाजी कर रहा हूं। शार्ट गेंद पर मेहनत कर रहा हूं। किस्मत ने भी साथ दिया लेकिन मैं शार्ट गेंद को अच्छा खेल रहा हूं। 

युवराज ने बाद में कहा कि मैं अभी अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। पिछले 2 सालों में  मेरी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अभी मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी  इस फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी से वास्तव में मुझे मदद मिली। अब मैं अधिक स्वच्छंद हो  गया हूं और वापसी को लेकर चिंता नहीं कर रहा हूं। मैं केवल परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा हूं।
 
युवराज ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही वे अच्छी फॉर्म में वापसी कर पाए। उन्होंने  कहा  कि मैंने काफी गेंदें हिट कीं और बहुत अधिक अभ्यास किया। मैंने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए काफी घंटे बिताए। इसके अलावा हैदराबाद हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली मैदान रहा है। जब भी मैंने  हैदराबाद में रन बनाए, तब मैंने वापसी की।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने हमारे खिलाड़ियों ने उम्दा बल्लेबाजी की और युवी ने पुराना फार्म दिखाया। उन्होंने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान की तारीफ करते हुए उसे भविष्य के लिए उम्दा संभावना बताया। उन्होंने  कहा कि उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह प्रतिभाशाली है और अफगान क्रिकेट के लिए उसका भविष्य उज्जवल है।
 
आरसीबी कप्तान शेन वाटसन ने कहा कि हम सभी विभागों में उन्नीस साबित हुए। विकेट धीमा था और बल्लेबाजी के लिए उम्दा था। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More