हैदराबाद। लगातार 2 मैचों में शिकस्त से सकते में आई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां जब अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो जीत के साथ आईपीएल प्ले आफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी।
हैदराबाद की टीम अभी अंक तालिका में 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही है और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। हैदराबाद को नई दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि शनिवार को यहां पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने 12 रन से हराया। मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर यह हैदराबाद की पहली हार थी।
पुणे के 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर (40) और युवराज सिंह (47) की उम्दा पारियों के बावजूद 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। पुणे के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने हैट्रिक सहित 5 विकेट चटकाए।
बीच के ओवरों में बल्लेबाजी हैदराबाद के लिए चिंता का विषय है। टीम की गेंदबाजी उसका मजबूत पक्ष है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल ने टीम के लिए लगातार सफलताएं हासिल की हैं। अनुभवी आशीष नेहरा शनिवार को सिर्फ 7 गेंद फेंकने के बाद पैर में जकड़न के कारण वापस लौट गए थे और उनके उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
दूसरी तरफ मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। टीम काफी अच्छी फॉर्म में है और शनिवार को उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रन से रौंदा। लैंडल सिमंस (66) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 63) की पारियों की बदौलत टीम ने 212 रन बनाए थे। पार्थिव पटेल और नितीश राणा भी अच्छी फॉर्म में हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी बल्ले से योगदान दिया है। पंड्या बंधुओं कृणाल और हार्दिक ने भी योगदान दिया है।
गेंदबाजी में अनुभवी हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने शनिवार को 3-3 विकेट चटकाए जबकि हाल के मैचों में मिशेल मैकलेनाघन ने भी विकेट हासिल किए हैं। डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लैंडल सिमन्स, मिशेल जॉनसन, मिशेल मैकलेनाघन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउथी, लसिथ मलिंगा, कृणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, अम्बाती रायुडू, असेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, कर्ण शर्मा और विनय कुमार।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह। (भाषा)