खिलाड़ियों के अभिनंदन के लिए तैयार ग्रीनपार्क !

अवनीश कुमार
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (23:07 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 और 13 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए सज-धज के तैयार है। मैचों के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। थोड़ी बहुत कमियां रह गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।
 
यूपीसीए की तरफ से 10 मई को यूपी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के अभिनंदन के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ी शामिल हैं। यह बात मंगलवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 और 13 मई को आईपीएल मैचों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कही। इस बार कानपुरवासियों  को मैच के दौरान बॉलीवुड के सितारों से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।  उन्होंने बताया कि 2018 आईपीएएल के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा की टीम भी ग्रीनपार्क को अपना दूसरा होम ग्राउंड बना सकती हैं। इसके चलते अब यहां कई मैच खेले जा सकते हैं। 
मुख्यमंत्री व खेलमंत्री को दिया आमंत्रण : आईपीएल कमिश्नर ने कहा कि मैच के आयोजन के लिए उत्तप्रदेश सरकार हमें हरसंभव मदद कर रही है। सूबे के खेलमंत्री चेतन चौहान का विशेष सहयोग मिल रहा है। पहले मैच के दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री को भी हम आमंत्रित करने जा रहे हैं। अगर वे समय निकाल कर आते हैं तो सोने पर सुहागा होगा। 
 
शुक्ला के मुताबिक सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कानपुर के ग्रीनपार्क को कई इंटरनेशनल मैच मिले। नए खेल मंत्री भी देश के नामी क्रिकेटर रहे हैं। उनका सहयोग और अनुभव उत्तप्रदेश के क्रिकेट के लिए बहुत काम आएगा। आईपीएल कमिश्नर ने बताया कि अगले सीजन 2018 में होने वाले वाला आईपीएल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम के लिए कुछ खास होगा, क्योंकि प्रीति जिंटा ने इस स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाने के संकेत दिए हैं। 
 
अगर ऐसा होता है तो अगले साल ग्रीनपार्क स्टेडियम को कई मैच मिल जाएंगे। इससे कानपुर के दर्शकों की कुछ हद तक शिकायत भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 10 मई को उत्तप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें टेस्ट में पदार्पण करने वाले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More