IPL-10 : सनराइजर्स हैदराबाद की सातवीं जीत, पंजाब को 26 रन से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (23:59 IST)
मोहाली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 10 में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए आज किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद 9 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि पंजाब 8 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है।  
 
शिखर धवन और कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 207 रन बनाए थे। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन ही एकत्र कर सकी। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब जीत के लिए 208 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 42 रन पर तीन विकेट खोने के बाद उसके सारे मंसूबे धरे के धरे रह गए। हालांकि शॉन मार्श ने अकेले किला लड़ाया और 50 गेंदों में 84 रन ठोंक दिए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मार्श के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं चला। हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल और आशीष नेहरा ने 3-3 विकेट लिए। 
 
इससे पूर्व शिखर धवन ने धवन ने 77 जबकि वार्नर ने 51 रन की पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए 107 रन भी जोड़े। केन विलियमसन ने भी अंत में 27 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए।
 
पंजाब की ओर से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। मोहित शर्मा ने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट हासिल किए। इशांत शर्मा और केसी करियप्पा ने चार-चार ओवर में क्रमश: 41 और 42 रन लुटाए जबकि दोनों को ही विकेट नहीं मिले।
 
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम को वॉर्नर और धवन ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले में 60 रन जोड़े। धवन ने शुरुआत में तेजी दिखाई। उन्होंने अनुरीत पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद ईशांत शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया।
 
वॉर्नर ने भी बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के लगाए लेकिन अगली गेंद पर वह भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उनका कैच टपका दिया। वॉर्नर ने इसके बाद लेग स्पिनर केसी करियप्पा और ग्लेन मैक्सवेल पर भी छक्के मारे और फिर अनुरीत पर लगातार दो छक्के जड़े।
 
वॉर्नर ने मैक्सवेल की गेंद पर एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और नौवें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। धवन ने भी अगली गेंद पर एक रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल ने हालांकि ओवर की अंतिम गेंद पर वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वार्नर ने 27 गेंद की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके मारे। 
 
धवन और केन विलियमसन ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। विलियमसन ने अक्षर पर छक्का जड़ा। धवन ने मोहित पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर मिडविकेट पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा।
 
युवराज सिंह 12 गेंद में 15 रन बनाने के बाद मैक्सवेल का शिकार बने। विलियमसन ने 19वें ओवर में ईशांत पर दो चौके और एक छक्के से 20 रन बटोरे। मोइजेस हेनरिक्स (नाबाद 7) ने मोहित के अगले ओवर में दो रन के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। विलियमसन ने चौके के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

अगला लेख
More