IPL-10: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की दिल्ली पर सांत्वना जीत

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2017 (00:13 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल के दसवें संस्करण में लीग के अंतिम मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को 10 रन से हरा दिया। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं,‍ लिहाजा इस औपचाराकि मैच के नतीजे का अंक तालिका की टॉप टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अंक तालिका में मुंबई 20 अंक के साथ पहले, पुणे 18 अंक के साथ दूसरे, हैदराबाद 17 अंक के साथ तीसरे और कोलकाता 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। 
 
प्लेऑफ में मुंबई इंडिन्स का मुकाबला पुणे से 16 मई को (8 बजे) मुंबई में खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर राउंड में हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता से बेंगलुरु में होगा। यह मैच 17 मई को रात 8 बजे से खेला जाएगा।     
 
आज प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दो टीमों के इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक (58) और क्रिस गेल (48) की उम्दा पारी के बावजूद बेंगलुरु की टीम छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी थी। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोने के बाद 151 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। 'मैन ऑफ द मैच' हर्शल पटेल और पवन नेगी ने 3-3 विकेट लिए। ट्रेविस हेड ने 2 विकेट हासिल किए।
 
कोहली ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़ने के अलावा सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी भी की लेकिन इन दोनों के अलावा आरसीबी का कोई और बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।
 
फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर आरसीबी के बल्लेबाजों को दिल्ली की अनुशासित गेंदबाजी के सामने खुलकर शॉट खेलने में दिक्कत हुई। दिल्ली की ओर तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि कप्तान जहीर खान और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट हासिल किया।
 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी की शुरुआत धीमी रही। पिछले दो मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहे गेल ने दिल्ली के कप्तान जहीर खान के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में छक्के मारे। विष्णु विनोद हालांकि नौ गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
आरसीबी की टीम पावर प्ले में एक विकेट पर 37 रन ही बना सकी। कप्तान कोहली ने कोरी एंडरसन का स्वागत छक्के के साथ किया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। गेल ने 12वें ओवर में अमित मिश्रा पर छक्का जड़ा जबकि कोहली ने भी इस लेग स्पिनर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया।
 
गेल हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की गेंद को मिडविकेट पर जहीर के हाथों में खेलकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे। आरसीबी के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन ट्रेविस हेड (2) गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।
 
कोहली ने जहीर की गेंद पर एक रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जहीर का पारी का 17वां ओवर घटना प्रधान रहा। कोहली पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब जहीर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपकाया। कोहली ने अगली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन उससे अगली गेंद को लांग आफ पर नदीम के हाथों में खेल गए। केदार जाधव (12) ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा।
 
जाधव हालांकि अगले ओवर में कमिंस के सटीक निशाने का शिकार बने। कमिंस ने इसके बाद सचिन बेबी (12) लांग आन पर कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराया। पवन नेगी (नाबाद 13) ने पारी के अंतिम ओवर में एंडरसन पर लगातार तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया। (वेबदुनिया/एजेंसी) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More