Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL-10 : गंभीर और उथप्पा ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया

हमें फॉलो करें IPL-10 : गंभीर और उथप्पा ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (20:29 IST)
कोलकाता की जीत के नायक : रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 10 में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है।

कोलकाता ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं जबकि मुंबई ने 8 में से 6 मैच जीते, 2 हारे हैं। कोलकाता की जीत में लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 71) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 59) चमके। यही नहीं, गंभीर ने उथप्पा के पास से 'ऑरेंज कैप' भी ले ली। 
 
ईडन गार्डन्स पर कोलकाता को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे गंभीर और उथ्पना की चमकीली पारी ने बेहद आसान बना डाला। कोलकाता ने यह मैच तीन विकेट खोकर 22 गेंदें शेष रहते 16.2 ओवर में 161 रन बनाकर अर्जित कर डाला। आउट होने वाले तीन बल्लेबाज थे सुनील नारायण (4), मयंक पांडे (5) और जैक्सन (12)। गंभीर ने नाबाद 71 रन में 52 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए जबकि उथप्पा ने 33 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की आतिशी पारी खेलकर नाबाद 59 रन बनाए। 
 
इससे पहले तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल (34 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स छह विकेट पर 160 रन बनाने दिए। दिल्ली की टीम एक समय 14 ओवर तक दो विकेट पर 123 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाज हावी हो गए। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में मात्र 29 रन जोड़े और चार विकेट गंवा दिए।
          
ओपनर संजू सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर 60 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। करुण नायर ने 17 गेंदों पर 15 रन, क्रिस मौरिस ने 10 गेंदों पर 11 रन और अंकित बावने ने 12 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए।
         
सैमसन और नायर ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 48 रन की मजबूत साझेदारी की। नायर को कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण ने पगबाधा किया। सैमसन ने इसके बाद अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़ डाले। इस साझेदारी के समय दिल्ली की स्थिति काफी मजबूत नज़र आ रही थी लेकिन उमेश यादव ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैमसन को पगबाधा कर दिया।
        
सैमसन ने अपने 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए। लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद दिल्ली के बाकी बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर पाए। कोल्टर नाइल ने युवा रिषभ पंत (6) को पगबाधा किया और इसी 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अय्यर को भी पगबाधा कर दिल्ली को दोहरा झटका दे दिया।
         
एंडरसन दो रन बनाकर रनआउट हुए जबकि मौरिस को कोल्टर नाइल ने अपना तीसरा शिकार बनाया। कोल्टर नाइल ने चार ओवर में 34 रन पर तीन विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने 38 रन पर एक विकेट और सुनील नारायण ने 25 रन पर एक विकेट लिया। (वेबदुनिया/वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजलान शाह में जीत से करेंगे शुरुआत : श्रीजेश