IPL 10 : किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात को 26 रन से धोया

Webdunia
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (19:30 IST)
राजकोट।  'मैन ऑफ द मैच' हाशिम अमला (65) के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को रविवार को 26 रन से हराकर आईपीएल 10 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर गुजरात को सात विकेट पर 162 रन पर रोक कर 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं गुजरात को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है अौर वह चार अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं। 
             
पंजाब से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक नहीं रही है विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम छह गेंदों में छह रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर पगबाधा हो गए। 100 रन के अंदर अपने चार विकेट गंवाने वाली गुजरात को उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 58) ने मुश्किल से जरुर निकाला। लेकिन उनकी यह नाबाद पारी गुजरात की जीत के लिए नाकाफी था। 
           
कार्तिक ने 44 गेंदों पर 58 रन की नाबाद पारी में छह चौके लगाए। कार्तिक का आईपीएल 10 में यह पहला अर्धशतक था। कप्तान सुरेश रैना ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32,एंड्रयू टाई ने 12 गेंदों में दो चौके और एक छक्के के सहारे 22, आरोन फिंच ने 13, बासिल थम्पी ने नाबाद 11 और ड्वेन स्मिथ ने चार रन बनाए।   
            
पंजाब की तरफ से केसी करियप्पा ने 24 रन पर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 36 रन पर दो विकेट, संदीप ने 40 रन पर दो विकेट और मोहित शर्मा ने 25 रन पर एक विकेट लिए। इससे पहले ओपनर हाशिम अमला (65) के शानदार अर्धशतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने सात विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
              
अमला ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंदौर में नाबाद 104 रन बनाए थे और उन्होंने उसी फार्म को बरकरार रखते हुए 40 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन ठोक डाले। अमला ने शॉन मार्श (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की।
                    
दक्षिण अफ्रीका के अमला ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया। अपनी इस पारी के साथ ही अमला आईपीएल 10 में शीर्ष स्कोरर भी बन गए हैं और उनका 145.85 का स्ट्राइक रेट कई अन्य विस्फोटक बल्लेबाजों से बेहतर है।  
             
मार्श ने 24 गेंदों पर 30 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 31 रन में एक चौका और तीन छक्के उड़ाए। निचले क्रम में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में तीन चौके अौर दो छक्के उड़ाते हुए शानदार 34 रन बनाए। रिद्धिमान साहा ने एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए।                                
                     
पंजाब के 50 रन 35 गेंदों में, 100 रन 69 गेंदों में और 150 रन 101 गेंदों में पूरे हुए। पंजाब ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बटोरे। गुजरात की तरफ से एंड्रयू टाई ने 35 रन पर दो विकेट लिए। गुजरात के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने मनन वोहरा (2) का कैच पकड़ने के साथ ही आईपीएल में विकेट के पीछे 100 शिकार पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले विकेटकीपर बन गए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More