Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब सनराइजर्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से

हमें फॉलो करें अब सनराइजर्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से
हैदराबाद , रविवार, 10 मई 2015 (14:57 IST)
हैदराबाद। आईपीएल के मौजूदा सत्र की शीर्ष 4 टीमों में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को यहां हराकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
 
शुरुआत में लय हासिल करने के लिए जूझने के बाद डेविड वार्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंक तालिका में चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है। उसने शनिवार को रायपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 रन से हराया।
 
सनराइजर्स की कमजोर कड़ी उसका मध्यक्रम रही है लेकिन पिछले मैचों में मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन और नमन ओझा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान डेविड वार्नर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाए हैं।
 
हेनरिक्स ने दिल्ली के खिलाफ 46 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए थे। गेंदबाजी में डेल स्टेन, ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और कर्ण विश्वस्तरीय प्रदर्शन का माद्दा रखते हैं। घरेलू मैदान पर हैदराबाद के हौसले और भी बुलंद होंगे। इसी मैदान पर 2 मई को पिछले घरेलू मैच में हैदराबाद ने शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
 
दूसरी ओर पिछली उपविजेता पंजाब की टीम सिर्फ 2 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल जॉनसन जैसे उसके सितारे लगातार अच्छा नहीं खेल सके हैं। मुरली विजय, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज एक इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
 
हैदराबाद के नामचीन गेंदबाजों के सामने उन्हें और परेशानियां पेश आ सकती हैं। पंजाब के पास ऐसे गेंदबाज भी नहीं है, जो हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सके। दोनों टीमों के आपस में अब तक हुए 5 मैचों में हैदराबाद ने 3 जीते हैं।
 
टीमें : किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बुरान हेंडरिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉन्सन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियम्सन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi