चेतावनी के साथ सुनील नारायण के संदिग्ध एक्शन को स्वीकृति

Webdunia
गुरुवार, 7 मई 2015 (16:32 IST)
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज सुनील नारायण को राहत देते हुए अंतिम  चेतावनी के साथ उन्हें एक्शन को स्वीकृति दे दी जिससे इस रहस्यमयी स्पिनर के मौजूदा आईपीएल  क्रिकेट टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का रास्ता साफ हो गया।

पिछले साल चैंपियंस लीग टी-20 के दौरान नारायण के एक्शन की शिकायत की गई थी लेकिन  रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने एक्शन में सुधार किया। मौजूदा आईपीएल में एक  बार फिर उनके एक्शन की शिकायत हुई और 28 अप्रैल को उनके ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध  लगा दिया गया।

वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने हालांकि बीसीसीआई की संदिग्ध एक्शन गेंदबाजी समिति से एक बार फिर  आधिकारिक आकलन का आग्रह किया और उन्हें राहत मिल गई।

बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि अर्जी मिलने के बाद खिलाड़ी का आईसीसी और बीसीसीआई  से मान्यता प्राप्त चेन्नई की श्री रामचंद्र ऑर्थ्रोस्कोपी एंड स्पोर्ट्स साइंस सेंटर (एसआरएएसएससी) में  तीसरा बायोमैकेनिकल परीक्षण कराया गया, इस बार सुधरे हुए एक्शन के लिए।

बयान के अनुसार कि इस आकलन ने समिति के पहले आधिकारिक आकलन की पुष्टि की कि ऑफ स्पिन  का सुधरा हुए एक्शन नियम 24.2 (नियम 24.3 के संदर्भ में) का उल्लंघन नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग ने हालांकि नारायण की कमी की भरपाई की है लेकिन  कोलकाता नाइटराइडर्स के थिंक टैंक ने हमेशा जोर देकर कहा है कि उसे इस ऑफ स्पिनर की टीम में  जरूरत है।

बीसीसीआई ने कहा है कि यह स्पिनर नए एक्शन के साथ अपनी सभी गेंद फेंक सकता है। बयान में  कहा गया कि इसे देखते हुए समिति ने फैसला किया है कि नारायण का नाम आईपीएल संदिग्ध गेंदबाजी  एक्शन चेतावनी सूची से हटा दिया जाए और वह आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित मैचों में  सभी तरह की गेंद (ऑफ स्पिन, तेज सीधी गेंद आदि) फेंक सकता है।

बयान के अनुसार कि समिति हालांकि नारायण का ध्यान आईपीएल संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन नीति पैरा  4.9 की ओर खींचना चाहती है।

इस सत्र के दौरान एक बार फिर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट उन्हें इस सत्र में बाकी मैचों में  गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर देगी। इस खिलाड़ी को इसलिए चेतावनी दी जाती है कि वह सतर्क रहे और  अपने सुधरे हुए एक्शन से नहीं भटके। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

More