Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एक मैच को छोड़कर हमने खराब क्रिकेट नहीं खेली : द्रविड़

हमें फॉलो करें एक मैच को छोड़कर हमने खराब क्रिकेट नहीं खेली : द्रविड़
मुंबई , गुरुवार, 14 मई 2015 (19:37 IST)
मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच को छोड़कर खराब क्रिकेट नहीं खेली।
 
द्रविड़ ने रॉयल्स की नई सामाजिक पहल ‘बैट फोर द गर्ल चाइल्ड’ के लांच के मौके पर कहा कि हमने लगातार 5 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। हमारे दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए लेकिन फिर हम दो मैच हार गए। हमने आरसीबी के खिलाफ एक मैच को छोड़कर खराब क्रिकेट नहीं खेली। उस मैच में हम 130 रन पर आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले करीबी अंतर से हारे या सुपर ओवर में।
 
रॉयल्स फिलहाल आईपीएल अंकतालिका में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उसे 16 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलना है जिसे हर हालत में जीतना होगा।
 
द्रविड़ ने कहा कि वह और उनकी टीम गुरुवार को केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत की दुआ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम गुरुवार को मुंबई की हौसलाअफजाई करेंगे।
 
द्रविड़ ने आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तारीफ की जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 133 रन बनाए थे।
 
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी मैं उस तरह खेलने की नहीं सोच सकता। खेल आगे बढ रहा है। विव रिचर्डस ने पहले सिखाया कि कैसे आक्रामक खेलना है और फिर सनत जयसूर्या और रमेश कालूवितरणा ने पहले 15 ओवर में बल्लेबाजी करना सिखाया।
 
बल्ले और गेंद के बीच अधिक संतुलन की मांग करते हुए द्रविड़ ने टी-20 मैचों में भी गेंदबाजों को प्रति ओवर दो बाउंसर फेंकने की अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन किया।
 
उन्होंने कहा कि फिलहाल यदि गेंदबाज किसी ओवर की पहली गेंद पर बाउंसर फेंक देता है तो बल्लेबाज उस पर दबाव बना सकता है क्योंकि उसे पता है कि उस ओवर में वह और बाउंसर नहीं फेंक सकता। बाउंड्री की लंबाई भी बढानी चाहिए।
 
वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण देते हुए द्रविड़ ने कहा कि उसने सभी प्रारूपों में एक समान खेला है। उन्होंने कहा कि वीरू सभी प्रारूपों में समान खेलता है। द्रविड़ ने कहा कि डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम अलग अलग प्रारूपों की जरूरतों के अनुसार खुद को ढालने में माहिर है।
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के हालात अलग होते हैं। ऐसे भी हालात होते हैं जब आपको मैच बचाने के लिए बल्लेबाजी करनी होती है। डिविलियर्स और मैकुलम प्रारूप की जरूरत के अनुरूप बल्लेबाजी में माहिर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi