Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम की फील्डिंग से नाखुश कोच फ्लेमिंग

हमें फॉलो करें टीम की फील्डिंग से नाखुश कोच फ्लेमिंग
, शनिवार, 9 मई 2015 (15:04 IST)
चेन्नई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट की हार से निराश चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग  ने कहा कि उनकी टीम को यहां आईपीएल मुकाबले में मौकों का फायदा नहीं उठाने का खामियाजा  भुगतना पड़ा।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि कैच छोड़ने के कारण हमें नुकसान हुआ। हम मैच में बने हुए थे और  हमने मौके बनाए लेकिन अंत में राह भटक गए। फ्लेमिंग ने कहा कि कम स्कोर वाले मैच में अनुभवी  रवीन्द्र जडेजा की जगह अंतिम ओवर पवन नेगी को देना संभवत: गलत कदम था।
 
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि कप्तान इस पर गौर करेगा। हमने आज कुछ चीजें सीखीं। इसमें कोई  शक नहीं कि यह निराशाजनक समय है, क्योंकि हमें झटका लगा है और हमें लगता है कि हम मैच  जीतने के काफी करीब पहुंच गए थे। कोच ने हालांकि बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए कहा कि 159 रन  के लक्ष्य का बचाव किया जा सकता था।
 
उन्होंने कहा कि 150 से 160 के स्कोर काफी अच्छे होते हैं। हमने शनिवार को मैच जीतने के लिए  मौके बनाए लेकिन वे काफी अच्छा खेले। इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या अपनी टीम  के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह शानदार जीत है, विशेषकर चेन्नई को चेन्नई में हराना। यह टीम के लिए शानदार है  और साथ ही व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi