Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हार्दिक पांड्या ने पलटा पासा, मुंबई ने हराया चेन्नई को

हमें फॉलो करें हार्दिक पांड्या ने पलटा पासा, मुंबई ने हराया चेन्नई को
चेन्नई , शनिवार, 9 मई 2015 (00:04 IST)
चेन्नई। हार्दिक पांड्या  ने पहले तीन खूबसूरत कैच लिए और बाद में विषम पलों में तीन जबर्दस्त छक्के जड़े, जिससे मुंबई इंडियन्स ने उतार चढ़ाव वाले मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हराकर आईपीएल आठ में अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 39 रन और युवा पवन नेगी (17 गेंद पर 36 रन) के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी की बदौलत पांच विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। 
 
पार्थिव पटेल (45) और लेंडल सिमन्स (38) ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बीच में दो रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से मुंबई बैकफुट पर पहुंच गया। उसे आखिर में 12 गेंद पर 30 रन की दरकार थी। 
 
ऐसे में 19वें ओवर में पांड्‍या (8 गेंद पर नाबाद 21) के तीन छक्कों ने मुंबई की जीत सुनिश्चित की, जिसने आखिर में 19.2 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाए। अंबाती रायुडु 19 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
मुंबई की यह 11वें मैच में छठी जीत है़, जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई की 11 मैच में यह चौथी हार है लेकिन वह अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। चेन्नई की अपने घरेलू मैदान पर पिछले दो साल में यह पहली हार है।
 
मुंबई की सलामी जोड़ी ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और केवल ढीली गेंदों पर प्रहार किया। उन्होंने इस मैच में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ((4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट) को संभलकर खेला लेकिन आईपीएल आठ में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने आशीष नेहरा को निशाने पर रखा, जिन्होंने अपने तीन ओवर में 45 रन लुटाए।
 
पार्थिव ने भी अश्विन के आखिरी ओवर में लंबा शॉट खेला लेकिन सीमा रेखा पर फाफ डु प्लेसिस खड़े थे, जिन्होंने छक्के लिए जा रही गेंद को कैच में बदल दिया। अश्विन ने इसी ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज सिमन्स को भी डीप मिडविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया। पार्थिव ने 32 गेंद खेली और छह चौके लगाए। 
 
सिमन्स की 31 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं। कीरोन पोलार्ड (1) के रन आउट होने से एकदम से स्कोर बिना किसी नुकसान के 84 रन से तीन विकेट पर 86 रन हो गया। इसके बाद अगले चार ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं गई और डुप्लेसिस ने रोहित शर्मा (18) का कैच छोड़ा। गेंद और रनों के बीच अंतर बढ़ गया। 
 
रायुडु ने ऐसे में दूसरे स्पैल के लिए गेंद संभालने वाले नेहरा पर दो छक्के लगाकर खामोशी तोड़ी लेकिन रोहित जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने गेंद हवा में लहराई और रैना ने उसे लपक दिया। आखिरी दो ओवर में 12 रन की दरकार थी। 
 
धोनी ने नेगी को गेंद सौंपी, जिन्होंने अपने पहले तीन ओवर में केवल दस रन दिए थे लेकिन पंड्‍या और रायुडु ने उन पर चार छक्के जड़कर मैच मुंबई की झोली में डाल दिया। इनमें से तीन छक्के पंड्‍या ने लगाए। रायुडु ने अगले ओवर में विजयी चौका जड़ा।
 
इससे पहले चेन्नई जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा तो ब्रैंडन मैकुलम (11 गेंदों पर 23 रन) और ड्वेन स्मिथ (34 गेंद पर 27 रन) ने शुरू से ही अपने विस्फोटक तेवर दिखाने में नाकाम रहे। मैकुलम जब सात रन पर थे तब हरभजन सिंह ने उनका हाथ में आया कैच भी छोड़ा। 
 
यह पंड्‍या के तीन कैच में से पहला था। इसके बाद उन्होंने सुरेश रैना (10) का लगभग दौड़ते हुए कैच लिया। रैना का यह आईपीएल में 150वां मैच था लेकिन जगदीश सुचित की गेंद को बाउंड्री पार भेजने के प्रयास में वह कैच दे बैठे। 
 
रन बनाने के लिए जूझ रहे स्मिथ ने हरभजन के अगले ओवर में गेंद सीधे पंड्‍या के हाथ में पहुंचाई। चेन्नई का स्कोर दस ओवर के बाद तीन विकेट पर 67 रन था। धोनी और डु प्लेसिस (17) ने सतर्कता और आक्रामकता के मिश्रण से पारी संवारने की कोशिश की लेकिन मिशेल मैकलीनगन ने अपने दूसरे स्पैल में आते ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को डगआउट में पहुंचा दिया। 
 
धोनी और डुप्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। नेगी ने ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा से उपर भेजने के चेन्नई टीम के प्रबंधन के फैसले को फिर से सही साबित किया। उन्होंने तेजी से रन बनाने के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश करके डि लेंगे पर लगातार तीन चौके लगाए और मैकलीनगन की गेंद लांग ऑन क्षेत्र से लंबे छक्के के लिए भेजी। 
 
धोनी ने अपनी 32 गेंद की की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए लेकिन वह नेगी थे, जिन्होंने दर्शकों को रोमांचित किया और अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार चौके और एक छक्का लगाया लेकिन आखिर में उनका एक ओवर चेन्नई को भारी पड़ गया।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi