Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सनराइजर्स को झटका, नहीं आएंगे पीटरसन

हमें फॉलो करें Kevin Pietersen
लंदन , शुक्रवार, 15 मई 2015 (15:25 IST)
लंदन। इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं की उपेक्षा के बाद बल्लेबाज केविन पीटरसन की आईपीएल का हिस्सा बनने की उम्मीदों को भी झटका लगा है और वे चोट के कारण ट्वंटी-20 लीग के शेष चरण में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
 
काउंटी क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम सरे की ओर से करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 355 रन की पारी खेलने वाले पीटरसन के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यह बात सामने आई है कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आई चोट से उबरने के लिए 2 सप्ताह तक का आराम करना पड़ेगा। 
 
इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पीटरसन शुक्रवार तक भारत पहुंचेंगे और अपनी टीम हैदराबाद के लिए शेष मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। पीटरसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा था, लेकिन काउंटी में खेलने के लिए उन्होंने मौजूदा आईपीएल सत्र से नाम वापस ले लिया था। 
 
दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज पीटरसन ने कहा है कि वे जुलाई में होने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग पर अपना पूरा ध्यान लगाएंगे जिसमें वे सेंट लुसिया जुक्स की ओर से खेलते हैं। हालांकि घरेलू काउंटी टीम सरे की ओर से भी उनका भविष्य अप्रत्याशित लग रहा है।
 
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के नए निदेशक एंड्रयू स्ट्रास के पीटरसन की वापसी को पूरी तरह खारिज करने के बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार तक भारत पहुंचने वाले थे। हालांकि 2 महीने पहले ईसीबी के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने बल्लेबाज को काउंटी क्रिकेट का दोबारा से हिस्सा बनकर रन बनाने और प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी थी।
 
आईपीएल में खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए हैदराबाद 12 मैचों में 7 जीतकर अब अंक तालिका में 14 अंकों के साथ 3रे नंबर पर है और उसे अपने दोनों शेष मैच हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने है। हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए शेष मैच जीतने होंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi