Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने उतरेंगे सनराइजर्स

हमें फॉलो करें दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने उतरेंगे सनराइजर्स
, शुक्रवार, 8 मई 2015 (16:06 IST)
रायपुर। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के प्लेऑफ चरण में  प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के इरादे से उतरेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को मुंबई में राजस्थान रायल्स को 7 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने  की उम्मीदें कायम रखी हैं। फिलहाल हैदराबाद अंकतालिका में 5वें स्थान पर है।
 
टूर्नामेंट में अभी तक वे लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। पिछले शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स  को 22 रन से हराकर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे लेकिन फिर सोमवार को गत चैम्पियन  कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गए।
 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार के मैच में मिली जीत में हैदराबाद के लिए शिखर धवन (54) और  ईयोन मोर्गन (28 गेंद में 68 रन) ने अर्द्धशतक जमाए जिसकी बदौलत टीम ने 4 विकेट पर 201 रन  बनाए।
 
कप्तान डेविड वार्नर (24) और मोइजेस हेनरिक्स (20) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल  सके। हैदराबाद को शनिवार को इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। ट्रेंट बोल्ट, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत  शर्मा और प्रवीण कुमार की अगुवाई में उसके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।
 
दूसरी ओर दिल्ली को इस सत्र में 7वीं हार झेलनी पड़ी है और जेपी डुमिनी की अगुवाई वाली टीम  प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूज और जहीर खान जैसे बड़े  सितारे कोई कमाल नहीं कर सके।
 
डेयरडेविल्स 11 मैचों से मिले 8 अंकों के साथ अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है। डेयरडेविल्स  के प्लेऑफ की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि अपने बाकी बचे 3 मुकाबलों में जीत से भी  उसे आखिरी 4 में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है।
 
टीमें
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियम्सन,  डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर  कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत  पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स : जेपी डुमिनी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, युवराज सिंह,  एंजेलो मैथ्यूज, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, अमित मिश्रा, इमरान ताहिर, जहीर खान, क्विंटन डी  कॉक, मनोज तिवारी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, जयदेव उनादकत, गुरिंदर संधू, सीएम गौतम, ट्रेविस  हेड, श्रीकर भरत, एल्बी मोर्केल, मार्कस स्टोइनिस, जहीर खान, केके जियास और डोमनिक जोसेफ।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi