Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली की जीत में जहीर और अय्यर चमके

हमें फॉलो करें दिल्ली की जीत में जहीर और अय्यर चमके
रायपुर , मंगलवार, 12 मई 2015 (23:35 IST)
रायपुर। जहीर खान की तूफानी गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज श्रेयश अय्यर के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा।
जहीर (नौ रन पर दो विकेट) और एल्बी मोर्कल (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 119 रन पर रोकने के बाद डेयरडेविल्स ने अय्यर (नाबाद 70) के उम्दा अर्धशतक की मदद से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। 
 
दिल्ली की ओर से शाहबाज नदीम ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। अय्यर ने 49 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ने के अलावा युवराज सिंह (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम की जीत की राह आसान की।
 
प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली ने इसके साथ ही नौ अप्रैल को चेन्नई में सुपरकिंग्स के खिलाफ एक रन की हार का बदला भी चुका कर लिया। डेयरडेविल्स हालांकि अब भी 13 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है जबकि सुपरकिंग्स 13 मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेयरडेविल्स की शुरुआत भी खराब रही और उसने तीसरे ओवर में ही क्विंटन डि काक (3) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने ईश्वर पांडे (27 रन पर दो विकेट) की गेंद पर लांग लेग पर रविचंद्रन अश्विन को कैच थमाया।
 
फार्म में चल रहे अय्यर ने पांडे पर चौके के साथ खाता खोला और फिर मोहित शर्मा पर भी दो चौके मारे। पांडे ने हालांकि अपने अगले ओवर में कप्तान जेपी डुमिनी (6) को बोल्ड कर दिया। अय्यर हालांकि 32 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब अश्विन की गेंद पर मोहित ने उनका कैच टपका दिया।
 
युवराज ने इसके बाद अश्विन पर छक्का जड़ा जबकि अय्यर ने इसी ओवर में दो रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पवन नेगी ने अगले ओवर में युवराज को डीप मिडविकेट पर मोहित के हाथों कैच कराके दिल्ली को तीसरा झटका दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
 
डेयरडेविल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए सिर्फ 25 रन की दरकार थी। अय्यर ने इसके बाद नेगी पर लगातार दो चौके मारे। एल्बी मोर्कल (6) ने भी इस स्पिनर पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में पांडे को कैच दे बैठे। अय्यर ने जडेजा पर चौका और फिर एक रन के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की।
 
इससे पहले सुपरकिंग्स की ओर से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (29) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (27) ही 20 से अधिक रन की पारी खेल पाए। धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकिन धीमी पिच पर उनका यह दांव नहीं चला और टीम पहले छह ओवर में एक विकेट पर 16 रन ही बना सकी जो आईपीएल आठ का पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है। 
 
नदीम ने ड्वेन स्मिथ को पारी का पहला ओवर मेडन फेंका जबकि जहीर के अगले ओवर में भी सिर्फ एक रन बना। ब्रैंडन मैकुलम (11) ने नदीम पर चौका मारा जबकि स्मिथ ने अपनी 12वीं गेंद पर खाता खोला जब उन्होंने जहीर की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।

स्मिथ ने नदीम पर छक्का और गुरिंदर संधू (33 रन पर एक विकेट) पर चौका मारा लेकिन मोर्कल ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने 24 गेंद में 18 रन बनाए।
 
सुरेश रैना (11) भी इसके बाद जयंत यादव (आठ रन पर एक विकेट) की गेंद पर डुमिनी को कैच देकर पैवेलियन लौटे जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया।
 
डु प्लेसिस और कप्तान धोनी ने पारी को संभालाने की कोशिश की। दोनों ने धीमी पिच पर स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन तक पहुंचाया। मोर्कल ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए डु प्लेसिस को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को चौथा झटका दिया। डु प्लेसिस ने 23 गेंद में तीन चौकों से 29 रन बनाए।
 
धोनी ने युवराज पर छक्का और फिर चौका जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की। ड्वेन ब्रावो (8) ने संधू पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी ओवर में मिड ऑफ पर डुमिनी को कैच दे बैठे।
 
धोनी भी अगले ओवर में जहीर का शिकार बने। उन्होंने नदीम को कैच थमाने से पहले अपनी पारी में 24 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi