Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गेल का कैच छोड़ना पड़ा भारी

हमें फॉलो करें गेल का कैच छोड़ना पड़ा भारी
, गुरुवार, 7 मई 2015 (12:51 IST)
बेंगलुरु। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने अपनी टीम की खराब फील्डिंग की आलोचना करते हुए कहा कि क्रिस गेल का कैच छोड़ने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा, क्योंकि इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 57 गेंदों में 117 रन बनाकर मैच का नक्शा ही बदल दिया।

पंजाब ने गेल को 27 और 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में 5वां शतक पूरा किया। बांगड़ ने मैच के बाद कहा कि हम सभी जानते हैं कि चिन्नास्वामी का विकेट कितना अच्छा है। इस पर बल्लेबाज को रोकना मुश्किल होता है। हमने वे 2 कैच लपके होते तो शायद 180 के आसपास लक्ष्य मिला होता।

यह पूछने पर कि गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे क्या करेंगे, बांगड़ ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन से ही मनोबल बढ़ सकता है लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं, जो चिंता का सबब है।

उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे लिए कठिन दौर रहा है। हमने मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की लेकिन जब तक प्रदर्शन सुधरेगा नहीं, आत्मविश्वास नहीं बढ़ेगा। हम इसी को लेकर चिंतित हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी सूरत में उनकी टीम प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर सकती लिहाजा वे आत्मसम्मान के लिए खेलेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi