Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में भारतवंशी ने उगाई दुनिया की सबसे लंबी 51 इंच की ककड़ी

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में भारतवंशी ने उगाई दुनिया की सबसे लंबी 51 इंच की ककड़ी
, शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (23:22 IST)
लंदन। ब्रिटेन के डर्बी में 75 वर्षीय भारतवंशी सिख ने सबसे बड़ी ककड़ी उगाई है। उन्होंने कहा है कि हर दिन प्रार्थना करने से दुनिया की संभवत: सबसे बड़ी ककड़ी उगाने में मदद मिली। रघबीर सिंह संघेड़ा 1991 में ब्रिटेन आने से पहले भारत में किसान थे। उन्होंने अपने ग्रीनहाउस में 129 सेंटीमीटर (51 इंच) की ककड़ी उगाई है।
 
 
स्थानीय गुरुद्वारा में ग्रंथी और बागवानी के शौकीन संघेड़ा ने कहा है कि ककड़ी का आकार अभी भी बढ़ रहा है, हालांकि इसकी प्रजाति का अभी पता नहीं चल पाया हैं। बीबीसी के अनुसार वेल्स में 2011 में 42.13 इंच (107 सेंटीमीटर) की ककड़ी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
 
उन्होंने कहा कि मैं बगल में बैठकर इसे निहारता रहता था। मैं प्रार्थना करता था कि यह हर दिन बढ़ती रहे और ठीक रहे। इसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। संघेड़ा सोच रहे हैं कि जब इस ककड़ी का आकार बढ़ना रुक जाएगा तब वे गिनीज बुक रिकॉर्ड के लिए इसे पेश करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का डंका, पीवी सिंधू सेमीफाइनल में