पाकिस्तान में सियासी बवाल, क्या आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे इमरान?

Webdunia
रविवार, 27 मार्च 2022 (08:54 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 27 मार्च का दिन देश के इतिहास में निर्णायक दिन होगा। प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्लामाबाद में 'ऐतिहासिक' रैली का आयोजन करेगी। इमरान ने अपने समर्थकों से जल्द से जल्द रैली स्थल पर पहुंचने की अपील की है। ऐसे में यहां के सियासी हल्कों में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
 
पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं और इमरान खान को बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ गठबंधन में 179 सदस्य है। इसमें पीटीआई के 155 सदस्य हैं। इमरान की पार्टी को सदन में MQM-P, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) का समर्थन प्राप्त है।
 
नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को 28 मार्च तक टालने के बाद उनकी पार्टी ने अपने सहयोगियों को लुभाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। अगर 28 को सदन में अविश्वास प्रस्ताव आता है तो 3-4 मार्च तक सरकार को बहुमत साबित करना होगा।

पाकिस्तान में सियासी बवाल, क्या आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे इमरान? 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 27 मार्च का दिन देश के इतिहास में निर्णायक दिन होगा। प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्लामाबाद में 'ऐतिहासिक' रैली का आयोजन करेगी। इमरान ने अपने समर्थकों से जल्द से जल्द रैली स्थल पर पहुंचने की अपील की है। ऐसे में यहां के सियासी हल्कों में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
 
पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं और इमरान खान को बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ गठबंधन में 179 सदस्य है। इसमें पीटीआई के 155 सदस्य हैं। इमरान की पार्टी को सदन में MQM-P, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q), बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस (GDA) का समर्थन प्राप्त है।
 
नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को 28 मार्च तक टालने के बाद उनकी पार्टी ने अपने सहयोगियों को लुभाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। अगर 28 को सदन में अविश्वास प्रस्ताव आता है तो 3-4 मार्च तक सरकार को बहुमत साबित करना होगा।
 
द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ने पंजाब के कमालिया शहर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी में सबसे बड़ा जनसैलाब इन अपराधियों (विपक्ष) को यह संदेश देने आएगा कि इनके लूट-खसोट के दिन पूरे हो गए हैं।
 
खान ने लोगों से अपील की कि वे रविवार को इस्लामाबाद पहुंचें। उन्होंने विपक्ष पर अपनी सरकार गिराने के लिए उनकी पार्टी के सांसद खरीदने का आरोप लगाया।
 
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार ने कानून और शांति बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विकास, प्रगति और समृद्धि के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
 
इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि मैं किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले उन्हें (विपक्ष) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं। मेरा ट्रंप कार्ड यह है कि मैंने अभी तक अपना कोई कार्ड नहीं खोला है।
 
इस बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को बजट पेश करने के बाद चुनाव कराने की सलाह दी है। उन्होंने दावा किया कि इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। राशिद ने साफ कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संघीय बजट पेश करने के बाद जल्द चुनाव का विचार उनकी व्यक्तिगत ‘राय’ है और इसे सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के रुख के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
 
द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ने पंजाब के कमालिया शहर में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजधानी में सबसे बड़ा जनसैलाब इन अपराधियों (विपक्ष) को यह संदेश देने आएगा कि इनके लूट-खसोट के दिन पूरे हो गए हैं।
 
खान ने लोगों से अपील की कि वे रविवार को इस्लामाबाद पहुंचें। उन्होंने विपक्ष पर अपनी सरकार गिराने के लिए उनकी पार्टी के सांसद खरीदने का आरोप लगाया।
 
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार ने कानून और शांति बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और अर्थव्यवस्था अब सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विकास, प्रगति और समृद्धि के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
 
इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि मैं किसी भी हालत में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं आखिरी गेंद तक खेलूंगा और एक दिन पहले उन्हें (विपक्ष) आश्चर्यचकित करूंगा क्योंकि वे अभी भी दबाव में हैं। मेरा ट्रंप कार्ड यह है कि मैंने अभी तक अपना कोई कार्ड नहीं खोला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More