क्या है Friendship Marriage, जापान में क्‍यों बढ़ रहा इसका ट्रेंड?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (19:06 IST)
Friendship Marriage: जापान में इन दिनों फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड बढ रहा है। इसकी इन दिनों चर्चा भी बहुत हो रही है, जानते हैं आखिर क्‍या होती है फ्रेंडशिप मैरिज और जापान में क्‍यों बढ रहा है फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड।

दरअसल, फ्रेंडशिप मैरिज में पार्टनर कानूनी तौर पर तो शादीशुदा ही होते हैं, लेकिन दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशन नहीं बनेगा। ऐसी शादी में दोनों का साथ रहना, न रहना कपल पर डिपेंड करता है। इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं।

दरअसल, जापान में फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड इसलिए बढ़ रहा है क्‍योंकि नई जनरेशन शादी-ब्याह और बच्चे की जिम्मेदारी से बचने के लिए विवाह ही नहीं कर रहे हैं। इसी का तोड़ उन्होंने फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) से निकाला है।

क्‍या है Friendship Marriage: इसमें न ही कपल के बीच प्यार होगा और ना ही कोई रिलेशन बनेगा। रिपोर्ट के अनुसार साल 2015 के बाद से करीब 500 लोगों ने फ्रेंडशिप मैरिज की है। इसमें पार्टनर के साथ घूम सकते हैं, लेकिन उनके साथ परेशानी शेयर नहीं कर सकते हैं।

क्‍या होता है Friendship Marriage में: फ्रेंडशिप मैरिज एक इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें कपल कानूनी तौर पर तो शादीशुदा ही रहते हैं, लेकिन उनमें रोमांटिक रिलेशन जैसा कुछ नहीं होता है। ऐसी शादी में दोनों का साथ रहना, न रहना कपल पर डिपेंड करता है। वे चाहें तो साथ में या अलग-अलग ही रह सकते हैं। अगर दोनों सहमति से बच्चे प्लान कर रहे हैं तो आर्टिफिशियल तरीके से बच्चे को जन्म दे सकते हैं। फ्रेंडशिप मैरिज को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ये लाइफ पार्टनर जैसा नहीं बल्कि रूममेट के साथ रहने जैसा है।

कैसे मैनेज करते हैं कपल: इस ट्रेंड में फ्रेंडशिप मैरिज से पहले कपल काफी समय साथ बिताते हैं और अपनी लाइफ के पलों को शेयर करते हैं। वह प्लान करते हैं कि उन्हें किस तरह साथ खाना है, घर के खर्चे कैसे बांटना है, घर के काम कैसे होंगे। इसके अलावा कई और चीजों पर सहमति बनती है। जापान की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंडशिप मैरिज की ओर ज्यादातर वही लोग आकर्षित हो रहे हैं, जिनकी उम्र 32 साल के आसपास है।

दुनिया में कहां है Friendship Marriage: बता दें कि जापान के अलावा सिंगापुर में भी फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड चल रहा है। जहां कुछ समय पहले 24 साल की दो महिलाओं ने ऐसा किया। कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी क्लोज फ्रेंड के साथ मिलकर चीन में घर लेना चाहते हैं, वे भी इसी मैरिज की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More