शालीन परिधान नहीं पहनने पर दुबई में हो सकती है जेल

Webdunia
शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (19:03 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मुख्य शहर दुबई में अगर आप घूमने गए हैं अथवा वहां रह रहे हैं और आपका परिधान देश के तय मानक के अनुरूप नहीं है, तो आपको 6 से 3 साल की जेल हो सकती है और निर्वासन की नौबत भी आ सकती है।
 
दुबई की एक महिला के इस संबंध में ट्विटर पर एक वीडियो डालने के बाद यूएई सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पर्यटकों और अन्य लोगों से इस्लामिक मूल्यों के अनुसार देश की मर्यादा का पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर सजा की बात कही गई है।
 
दरअसल, महिला ने जो वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, वह काफी वायरल हो गया है। महिला ने वीडियो पोस्ट करके कहा कि उसने एक महिला की परिधान को तय मानकों के अनुरूप नहीं पाया और उसने इसके बारे में मॉल के सुरक्षाकर्मियों को बताया। उन्होंने उसे बदन ढंकने के लिए 'अबाया' मुहैया कराया।
 
लीगल कंपनी आशीष मेहता एंड एसोसिएट के सह प्रबंधक आशीष मेहता ने 'खलीज टाइम्स' को बताया है कि देश में पहनावे को लेकर कोई कानून नहीं है लेकिन संघीय दंड संहिता की धारा 358 के अंतर्गत व्यवस्था है कि महिला और पुरुष के परिधान से अगर देश की मर्यादा को चोट पहुंची तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके तहत उन्हें 6 से 3 साल की जेल की सजा हो सकती है और उन्हें देश से बाहर भी किया जा सकता है।
 
इस धारा के अंतर्गत सार्वजनिक रूप से किए गए किसी भी व्यक्ति के व्यवहार, उनके परिधान अथवा किसी भी अन्य तरह के काम से देश की गरिमा धूमिल होती है, तो व्यक्ति विशेष को सजा हो सकती है। यहां रह रहे लोगों और पर्यटकों का कर्तव्य है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कपड़ों में नहीं निकलें जिससे उन पर जुर्माना हो सके।
 
उन्होंने कहा कि देश में स्वीमिंग सूट की अनुमति नहीं है। महिलाएं अगर स्कर्ट अथवा शॉर्ट पहनती हैं तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि वे घुटने से नीचे हैं और यह नियम पुरुषों के साथ भी लागू होता है। उन्हें भी घुटने से नीचे शॉर्ट पहनना है और ऐसे कमीज अथवा टी शर्ट नहीं पहनने हैं जिनसे अभ्रदता झलकती है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिधान ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे उन्हें देखने वालों को झिझक और शर्म का सामना करना पड़े। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

Sri Lanka : श्रीलंका के राष्ट्रपति की NPP ने संसदीय चुनाव में हासिल किया 2 तिहाई बहुमत

IND vs SA T20I : सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत ने 3-1 से जीती श्रृंखला

पटना हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणी, मोटी कमाई के चलते अधिकारियों को पसंद है शराबबंदी

Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी

Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

अगला लेख
More