वाशिंगटन। शीर्ष अमेरिकी थिंकटैंक ने सिफारिश की कि ट्रंप प्रशासन को आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर पाकिस्तान पर जुर्माना लगाना चाहिए।
उसने कहा कि अमेरिका को क्षेत्र में अपने आतंकवाद रोधी सिद्धांतों का अब बलिदान नहीं देना चाहिए। करीब 10 शीर्ष अमेरिकी थिंकटैंकों में से चर्चित दक्षिण एशिया विशेषज्ञों ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
शुक्रवार को औपचारिक रूप से जारी हो रही रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के प्रति ट्रंप प्रशासन की नीति का उद्देश्य पास्तिानी नेताओं के लिए क्षेत्रीय रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवादियों को समर्थन देने की रणनीति अपनाना बहुत महंगा बनाना होना चाहिए। (भाषा)