Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओबामाकेयर के खिलाफ अमेरिकी कांग्रेस का बड़ा कदम

हमें फॉलो करें ओबामाकेयर के खिलाफ अमेरिकी कांग्रेस का बड़ा कदम
वॉशिंगटन , शनिवार, 14 जनवरी 2017 (11:45 IST)
वॉशिंगटन। सीनेट के बाद अब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने भी निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा के ऐतिहासिक लेकिन विवादित स्वास्थ्य सेवा सुधारों को निरस्त करने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाने वाले एक अहम प्रस्ताव को पारित कर दिया है।
 
सदन में इस प्रस्ताव के पक्ष में 227 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। यह प्रस्ताव कांग्रेस के दोनों चैंबरों में बहुमत रखने वाले रिपब्लिकनों को बजट का ब्लूप्रिंट और किफायती सेवा कानून को निरस्त करने का मसविदा उपलब्ध करवाता है।
 
लेकिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने से 1 सप्ताह पहले वॉशिंगटन में एक तरह की बेचैनी फैली हुई है कि उनका दल इस कानून के स्थान पर क्या लेकर आएगा? वहीं डेमोक्रेट सदस्य रिपब्लिकन सदस्यों की ओर से जल्दबाजी में उठाए जा रहे कदम के विनाशकारी परिणामों की चेतावनी दे रहे हैं।
 
ओहायो से रिपब्लिकन प्रतिनिधि बिल जॉनसन ने कहा कि यह प्रस्ताव ओबामाकेयर को रद्द करने के लिए निश्चित तौर पर शुरुआती कदम उठाता है। सदन के स्पीकर पॉल रेयान ने ओबामाकेयर को निरस्त करने के हालिया कदम को एक 'बचाव अभियान' बताते हुए साथी सदस्यों से कहा कि यह इस कानून के तहत संघर्ष कर रहे अमेरिकियों को राहत देने की दिशा में पहला अहम कदम है। 
 
उन्होंने कहा कि यह प्रयोग विफल हो गया है और चीजों के बिगड़ जाने से पहले हमें आगे आना होगा। सीनेट ने गुरुवार को प्रस्ताव पारित किया था। उसे किसी भी चैंबर में डेमोक्रेटिक समर्थन नहीं मिला। इससे आने वाले समय में तीखी दलगत तकरार के संकेत मिल गए हैं।
 
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस कानून को निरस्त करने की बात कही थी और कहा था कि यह कानून जल्दी ही बीती बात हो जाएगा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओबामा ने 16 जनवरी को 'धार्मिक स्वतंत्रता दिवस' घोषित किया