अंकारा। तुर्की पुलिस ने देश के छह प्रांतों में आतंकवाद के खिलाफ की गई छापेमारी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के 400 संदिग्धों को आज हिरासत में लिया।
सरकारी संवाद समिति एनाडोलू ने बताया कि हिरासत में लिए गए अधिकतर विदेशी नागरिक हैं। उसने बताया कि राजधानी अंकारा से कम से कम 60 संदिग्धों को जबकि सीरियाई सीमा के निकट सनलीउफरा प्रांत से 150 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
नव वर्ष के मौके पर इस्तांबुल के रेईना नाइट क्लब के अंदर इस्लामिक स्टेट द्वारा की गई गोलीबारी में 39 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी थे। हाल की पुलिस कार्रवाई में कोन्या प्रांत में आतंकवाद निरोधी अभियान में इस्लामिक स्टेट के 30 संदिग्धों और अदियमान प्रांत से 10 अन्य को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने कोकाएली और इस्तांबुल से 18 जबकि गाजीनटेप से 47 और बुसरा प्रांत से 46 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालिया गिरफ्तारी की घटना के अतिरिक्त तुर्की ने कहा कि 350 विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 780 लोगों को हिरासत में रखा गया है। इसमें से जिहादी समूह के साथ संदिग्ध संबंध के कारण दोषी पाया गया। (वार्ता)