उत्तर कोरिया पर अमेरिका के विकल्प प्रभावी और जबर्दस्त: ट्रंप

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (10:59 IST)
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से मध्यमदूरी की बैलिस्टक मिसाइल छोड़े जाने के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि उत्तर कोरिया पर अमेरिका के विकल्प प्रभावी और जबर्दस्त हैं।
 
ट्रंप ने वायु सेना के कर्मचारियों और उनके परिजन को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी क्षमताओं और प्रतिबद्धताओं को देखते हुए मैं पहले से ज्यादा आश्वस्त हूं कि उत्तर कोरिया की तरफ से मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे विकल्प प्रभावी और जबर्दस्त हैं। अमेरिका और इसके सहयोगी कभी भी नहीं डरेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम उन सभी से हमारे लोगों, हमारे देशों और हमारी सभ्यता की रक्षा करेंगे जो हमारे जीवन जीने के तरीकों को चुनौती देने का साहस करेगा।
 
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को जापान के ऊपर से प्रशांत महासागर में बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी। लेकिन नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (एनओआरएडी) ने कहा है कि कि यह बैलिस्टिक मिसाइल उत्तरी अमेरिका के लिए खतरा नहीं है।
 
पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने फोन करके अपने जापानी समकक्ष इतसुनोरी ओनोडेरा से इस मामले पर चर्चा की।
 
डायरेक्टर ऑफ डिफेंस प्रेंस ऑपरेसंस कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा कि मंत्री ने अपने जापानी समकक्ष को जापान और उस क्षेत्र की वृहद पैमाने पर रक्षा करने की अपनी अटल प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है।
 
उन्होंने कहा कि मैटिस और ओनोडेरा उत्तर कोरिया द्वारा उकसावे को लेकर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के मजबूत मोर्चे पर सहमति जताई है और तीनों देशों के बीच मजबूत त्रिपक्षीय रक्षा सहयोग के महत्व पर सहमत हुए हैं।
 
मैटिस ने मैक्सिको जाते समय संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल छोड़े जाने के बाद द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार जापान के लाखों लोगों को मिसाइल के वार से बचने के लिए सिर छिपाए देखा गया। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि इससे कोरिया राजनयिक और आर्थिक रूप से और ज्यादा अलग-थलग पड़ जाएगा। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More