Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास तीन आतंकवादी ढेर

हमें फॉलो करें ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय के पास तीन आतंकवादी ढेर
ढाका , शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (13:01 IST)
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक पश्चिम नाखलपाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के दो जवान घायल हो गए।
 
आरएबी के निदेशक (कानूनी एवं मीडिया शाखा) मुफ्ती महमूद खान ने बताया कि पश्चिम नाखलपाड़ा की एक छह मंजिली इमारत की चौथी मंजिल पर आतंकवादियों के एक समूह के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद आरएबी की टीम ने सुबह लगभग दो बजे इमारत को चारो तरफ से घेर लिया।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और लगभग साढ़े पांच बजे आरएबी जवानों को लक्षित कर एक ग्रेनेड फेंका। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
  
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां पर कुछ अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान में भारी बर्फबारी, रातभर ट्रेन में फंसे रहे 430 लोग