भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लंदन में आतंकी हमला

Webdunia
रविवार, 4 जून 2017 (07:10 IST)
लंदन। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लंदन में कुछ जगह आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में छह लोगों की मौत हो गई और पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ब्रिटेन की आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा है कि लंदन ब्रिज हमले के बाद कम से कम 48 लाेगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लंदन ब्रिज पर ट्रैफ़िक दोनों ओर से रोक दिया गया है और बसों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री लंदन ब्रिज पर हुई घटना पर नज़र रखे हुए हैं। बीबीसी के मुताबिक मौके पर मौजूद एक शख्स ने भीड़ को भागते हुए देखा है जिनमें से बहुत से लोग घबराए हुए थे और रो रहे थे। इनमें से कई अपने दोस्तों से बिछड़ गए थे। 

लंदन की घटनाएं आतंकवादी कृत्य : वैन के राहगीरों के बीच घुस जाने और छुरेबाजी की खबरों के बाद ब्रिटिश पुलिस ने कहा है कि लंदन ब्रिज और निकट के बारो मार्केट में हुई घटनाएं आतंकवादी कृत्य हैं। पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, 'लंदन ब्रिज और बारो मार्केट की घटनाओं को आतंकवादी घटनाएं घोषित किया गया है।' उन्होंने कहा कि वॉक्सहॉल इलाके की तीसरी घटना का इनसे संबंध नहीं है।

लंदन के मेयर सादिक खान ने हमले की निंदा की : लंदन के मेयर सादिक खान ने शहर में हुए तीन अलग अलग हमलों की निंदा करते हुए इसे सोची समझी और कायरतापूर्ण हमला बताया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास हमले से संबंधित पूरी जानकारी नहीं पहुंची है। लेकिन मासूम लंदनवासियों और पयर्टकों पर किया गया यह हमला जानबूझकर किया गया कायरतापूर्ण हमला है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। 
 
ट्रंप ने मदद की पेशकश की : लंदन ब्रिज सहित लंदन की तीन हिंसक घटनाओं की खबरों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन को अमेरिकी मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका जो भी मदद कर सकता है वो लंदन और ब्रिटेन में करेगा। हम वहां मौजूद होंगे। हम आपके साथ हैं। ईश्वर रक्षा करें।
 
बर्मिंघम में आज भारत-पाकिस्तान मैच : लंदन से 160 किमी दूर बर्मिंघम में आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेला जाना है।
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने पिया गन्ने का रस, महिलाओं से की बात

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

अगला लेख
More