क्‍या गर्लफ्रेंड Yulia Vavilova है टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के पीछे?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 27 अगस्त 2024 (13:09 IST)
Photo credit : Social media
Telegram CEO Pavel Durov : टेलीग्राम के सीईओ और संस्थापक पवेल डुरोव को पेरिस के बॉर्गेट हवाई अड्डे से रविवार को अरेस्ट किया गया था। फ्रांसीसी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई थी। पावेल दुरोव की गिरफ्तारी फ्रांस पहुंचने के बाद हुई।
बता दें कि उनके साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड मानी जाने वाली यूलिया वाविलोवा (Yulia Vavilova) को भी उनके साथ गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट में यह आकलन भी लगाया जा रहा है कि पावेल दुरोव की गिरफ्तारी के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वाविलोवा हो सकती है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। एजेंसी के मुताबिक यही महिला उनके पकड़े जाने का कारण भी हो सकती है।

कौन हैं यूलिया वाविलोवा : 24 वर्षीय यूलिया वाविलोवा दुबई की एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर हैं। इंस्टाग्राम पर वाविलोवा के 20,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वाविलोवा खुद को एक गेमर बताती हैं। वह चार भाषाएं अंग्रेजी, रूसी, स्पेनिश और अरबी बोलती और समझती हैं। दिलचस्प बात यह है कि वाविलोवा और टेलीग्राम के सीईओ को कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और अजरबैजान जैसे विभिन्न स्थानों पर एक साथ देखा गया है। इन यात्राओं से जुड़ी तस्वीरें उनकी इंस्टाग्राम स्टोरीज और हाइलाइट्स पर छाई हुई हैं।

कुछ नहीं कहा कंपनी ने : टेलीग्राम की तरफ से जारी किए गए एक संक्षिप्‍त बयान में गिरफ्तारी को लेकर कोई उल्‍लेख नहीं किया गया है। टेलीग्राम ने कहा कि कंपनी यूरोपीय संघ के कानूनों का पालन कर रही है और उसका नियंत्रण 'उद्योग मानकों के अनुरूप है तथा इसमें लगातार सुधार हो रहा है।' कंपनी ने कहा कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वे अक्सर यूरोप की यात्रा करते हैं। यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफ़ॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफ़ॉर्म के दुरुपयोग के लिए ज़िम्मेदार है। हम इस स्थिति के जल्‍द ही हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited by Navin Rangiyal

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More