तूफान 'इरमा' का सामना करने को अमेरिका तैयार

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (00:19 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक नए तूफान का सामना करने की बुधवार को तैयारी की, जो उसके फ्लोरिडा तट पर दस्तक देने वाला है। हफ्तेभर पहले ही हार्वे तूफान ने टेक्सास के बड़े हिस्से में तबाही मचाई थी, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे। 'इरमा' कितना भयावह है, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस तूफान को अंतरिक्ष से नंगी आंखों से देखा जा सकता है। यूएस नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि श्रेणी-5 का तूफान 'इरमा' के इस हफ्ते के आखिर में फ्लोरिडा तट पर दस्तक देने की उम्मीद है।
 
यह आज कैरीबियाई द्वीपों से होकर गुजरा और अब इसके प्यूर्टो रीको से होकर गुजरने की उम्मीद है। इरमा से फ्लोरिडा के लाखों लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद है। वहां काफी संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी भी रहते हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि यह तूफान अटलांटिक में अब तक दर्ज किए गए तूफान से सबसे बड़ा प्रतीत होता है। तूफान पर करीबी नजर रखी जा रही। इस बीच विदेश विभाग ने तूफान को लेकर अपने नागरिकों के क्यूबा यात्रा करने के खिलाफ एक परामर्श जारी किया है।
 
वहीं सेंट जोन्स (एंटीगुआ) से प्राप्त खबर के मुताबिक, तूफान इरमा आज तड़के काफी शक्तिशाली रूप में कैरेबियाई द्वीप समूह पहुंचा। पूर्वी कैरेबिया के छोटे द्वीप के अधिकारी अब भी हालात का आकलन कर रहे हैं। चक्रवात की वजह से बाढ़ आने और पेड़ों के गिरने की काफी खबरें मिल रही हैं। एंटीगुआ पुलिस बारबूडा में क्षति का आकलन करने के लिए हेलिकॉप्टर भेजने से पहले हवा की गति कम होने का इंतजार कर रही है। किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है।
पूर्वी कैरेबियाई नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक डोनाल्ड मैकफेल ने आज सुबह कहा, अब तक जो हमें अच्छी खबरें मिली हैं, उससे हम खुश हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, एंग्विला द्वीप में काफी तेज हवा है और बारिश हो रही है। बाढ़ की खबरें हैं, लेकिन विवरण अब तक उपलब्ध नहीं हैं।
 
मियामी स्थित यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, इरमा बारबूडा द्वीप के ऊपर से सीधा गुजरा। इरमा कैरेबिया के उत्तर और मेक्सिको की खाड़ी के पूर्व में रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफान है।
 
रात तकरीबन दो बजे के करीब तूफान इरमा के बारबूडा के ऊपर से गुजरने के बाद भारी बारिश और तेज हवा की वजह से फोन लाइन बंद हो गई। इसकी वजह से लोगों को अपने घरों या सरकारी आश्रय गृहों में शरण लेनी पड़ी।
 
बारबूडा में द्वीप के थाने की छत तूफान में उड़ गई। अधिकारियों को मजबूरन दमकल विभाग और सामुदायिक केंद्र में शरण लेनी पड़ी। पांचवीं श्रेणी के तूफान ने द्वीपों के बीच संचार व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया। आपदा सेवा के राष्ट्रीय कार्यालय के मिडसी फ्रांसिस ने इस बात की पुष्टि की कि कई घरों को क्षति हुई है, लेकिन कहा कि किस हद तक क्षति हुई है इसका आकलन करना जल्दबाजी होगी।
 
तूफान का केंद्र आज सुबह आठ बजे सेंट मार्टिन और एंग्विला से तकरीबन 25 किलोमीटर पश्चिम में था। यह 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा था। हरिकेन सेंटर के अनुसार तूफान की अधिकतम रफ्तार 295 किलोमीटर प्रति घंटा थी। 
 
उसने कहा कि हवा की गति में थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है लेकिन अगले एक-दो दिन तक यह चौथी या पांचवीं श्रेणी का बना रहेगा। सर्वाधिक खतरनाक हवा के उत्तरी वर्जिन द्वीप समूह के पास से तथा प्योर्टोरिको के उत्तर या आसपास से गुजरने का अनुमान है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा, प्योर्टो रिको और अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स में आपातकाल की घोषणा की है और बहामास में अधिकारियों ने कहा कि वे छह द​क्षिणी द्वीपों को खाली कराएंगे। (भाषा)   

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख
More