Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन का दावा, शरणार्थी शिविर से लापता हजारों बच्चे आईएसआईएस में भर्ती?

हमें फॉलो करें ब्रिटेन का दावा, शरणार्थी शिविर से लापता हजारों बच्चे आईएसआईएस में भर्ती?
लंदन , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (09:19 IST)
ब्रिटेन की एक नई रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं। आतंकवाद रोधी विचार संस्था किलियम की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूरोपीय संघ की पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने बेसहारा हो चुके बच्चों की अनुमानित संख्या 88,300 बताई है। ये सभी बच्चे लापता हैं और इनके कट्टर होने की आशंका है।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) लेबनान और जॉर्डन जैसे देशों के आसान शिकार बनाए जा सकने वाले बाल शरणार्थियों की भर्ती के लिए तस्करों को पैसे का भुगतान कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया कि आईएस ने लेबनान और जॉर्डन में कैंपों के भीतर भर्ती के लिए 2000 डॉलर तक की पेशकश की है। 
 
'किलियम' की वरिष्ठ अध्ययनकर्ता निकिता मलिक ने 'ऑब्जरवर' अखबार से कहा, 'अतिवादी समूह युवा शरणार्थियों को निशाना बना रहे हैं क्योंकि उन्हें आसानी से शिकार बनाकर लड़ाके बनाया जा सकता है और लड़कियों के मामले में लड़ाकों की नयी पीढ़ी तैयार की जा सकती है।'
 
गौरतलब है कि पिछले साल जॉर्डन के विशेष बल ने इर्बिड, उत्तरी जॉर्डन के नजदीक एक शरणार्थी शिविर के अंदर आईएस स्लीपर सेल को पकड़ा था। इन शरणार्थी शिवरों में भोजन पहुंचाने वाले लोगों के जरिये काफी पैसे देने की लालच में शरणार्थियों को आईएस में भर्ती करता था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेमामालिनी के सामने भाजपा नेता कुंवर सिंह निषाद ने दिया विवादित बयान, केस दर्ज