Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अभिनेत्री ने खोली पाकिस्तान की पोल, बताई यह बड़ी हकीकत

हमें फॉलो करें अभिनेत्री ने खोली पाकिस्तान की पोल, बताई यह बड़ी हकीकत
, गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (09:34 IST)
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बड़ी-बड़ी बातें करता है और भारत पर आरोप लगाता रहता है, लेकिन आतंकवाद की शरणस्थली पाकिस्तान के बुरे कर्मों का फल उसके नागरिकों को भुगतना पड़ता है। दोमुंहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है।
 
पाकिस्तान नाम के कारण ही उसके नागरिकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। एक टीवी शो में पाकिस्तान अभिनेत्री सबा कमर का यह दर्द छलक पड़ा और वे अपने देश का नाम लेकर खूब रोईं और आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान नाम से हमें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाले पाकिस्तान की पोल एक अभिनेत्री ने खोली।
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 8 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। इस पर पाकिस्तान में काफी बवाल मच रहा है। इसी मामले पर चर्चा कर रहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा का दर्द नेशनल टीवी द्वारा दुनिया के सामने आया। सबा कमर ने कहा कि 'पाकिस्तान, जो एक पाक जमीन मानी जाती है जिसके हम नारे भी लगाते हैं- 'पाकिस्तान जिंदाबाद', लेकिन जब हम बाहर के देशों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी जांच होती है, वह मैं आपको बता भी नहीं सकतीं। मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक 'चीज' की चेंकिंग होती है।'
 
सबा कमर ने आगे कहा कि मुझे याद है कि जब मैं शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थी, मेरे साथ मेरा क्रू था भारतीय। वह निकल गया और मुझे रोक लिया गया। मेरा जो पासपोर्ट था वह पाकिस्‍तान का था। मेरी इन्वेस्‍टिगेशन हुई, इंटरव्‍यू हुआ और उसके बाद मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोजिशन है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं? 
 
पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में काम करने वालीं सबा कमर भारत के लिए भी जाना-पहचाना नाम है। इरफान खान की फिल्म 'हिन्दी मीडियम' में सबा कमर मुख्य भूमिका में दिख चुकी हैं। फिल्म 'हिन्दी मीडियम' में सबा के काम की खूब तारीफ भी हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया जाने का जिक्र कर सबा भावुक हो गईं। वे कहती हैं कि पाकिस्तान, आतंकवाद को पनाह देता है और पाकिस्तान के इस नापाक कर्म की कीमत उसके नागरिकों को चुकानी पड़ती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटों के खेल में 16 पहुंचे जेल