Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमेरिका के इस बम का भी बाप है रूस के पास...

हमें फॉलो करें अमेरिका के इस बम का भी बाप है रूस के पास...
, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (14:46 IST)
अफगानिस्तान में सुरंगों में शरण लिए 7000 आईएसआईएस आतंकियों पर अमेरिकी सेना ने अपने सबसे घातक बम जीबीयू-43 से हमला कर भारी तबाही मचाई। इस बम को मदर ऑफ ऑल बम्स भी कहा जाता है। हालांकि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु बम नहीं है। रूस के पास इससे चार गुना ज्यादा ताकतवर बम है।
 
रूस का एविएशन थर्मोबारिक बॉम्ब ऑफ इनक्रिजिड पॉवर (एटीबीआईपी) अमेरिका के जीबीयू-43 बम से चार गुना ज्यादा मारक क्षमता रखता है। अमेरिका ने जिस बम से अफगानिस्तान में धमाका किया है उसमें 11 टीएनटी जितनी ताकत है लेकिन रूस का एटीबीआईपी बम 44 टीएनटी जितनी क्षमता से तबाही ढहा सकता है।
 
रूसी सेना के एक अधिकारी के अनुसार इस बम से जमीन में मौजूद हर एक चीज भाप से उड़ जाती है। एटीबीआईपी भी बीच हवा में फटता है। बेहद ऊंचा तापमान और सुपरसॉनिक तरंगें जमीन पर मौजूद तमाम चीजों को नेस्तनाबूद कर देती है। इसे फॉदर ऑफ ऑल बम्स कहा जाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विधायक बोला, हेमा मालिनी रोज शराब पीती हैं, क्या उन्होंने आत्महत्या की...