Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विवादों का पाकिस्तान: सत्ता परिवर्तन के बाद भी बवाल जारी, कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट

हमें फॉलो करें विवादों का पाकिस्तान: सत्ता परिवर्तन के बाद भी बवाल जारी, कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (08:43 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं तथा यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।
 
पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पीपीपी के कार्यकर्ता ने पक्ष बदलने वाला कहा था जिससे वे काफी गुस्सा हो गए। दोनों के बीच इस्लामाबाद के एक होटल पहले बहस हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। दरअसल इमरान के कई सहयोगियों ने ऐन मौके पर विपक्ष का हाथ थाम लिया था।
 
ये घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब पाकिस्तान में हाल में ही सत्ता परिवर्तन हुआ है। सैकड़ों की संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पीपीटी के कार्यकर्ता अविश्वास प्रस्ताव में जीत का जश्न मना रहे हैं।
 
पीटीआई के लोगों ने सोमवार को भी सिंध के भी कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। ये शाहबाज शरीफ की सरकार को आयातित सरकार करार दे रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के आपसी झगड़ों से पुलिस भी परेशान हो गई है। इस तरह की झड़प कई और जगहों पर भी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाइडन ने रूस के युद्ध बताया ‘नरसंहार‘, कहा- मिटा रहा है यूक्रेनियों का नामो निशान