अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रम्प का निधन

Webdunia
रविवार, 16 अगस्त 2020 (10:28 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का यहां एक अस्पताल में शनिवार रात निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। राष्ट्रपति शुक्रवार को गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मिलने अस्पताल गए थे।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे। उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी। रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।‘

न्यूयॉर्क टाइम्स ने परिवार के एक करीबी मित्र के हवाले से बताया कि हाल ही में गिरने के बाद रॉबर्ट के मस्तिष्क से रक्त का रिसाव होने लगा था। पिछले महीने से उनका स्वास्थ्य खराब था। उन्हें मैनहट्टन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
 
इससे पहले दिन में, ट्रंप ने रॉबर्ट को एक कारोबारी और रियल एस्टेट डेवलपर बताया। ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बीच लंबे समय तक बहुत अच्छा संबंध रहा, पहले दिन से, काफी समय पहले से।’ ट्रंप के अपने भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने का कार्यकम है। हालांकि, इसकी योजनाओं पर कोई ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं है।
 
इवांका ट्रंप ने शनिवार रात ट्वीट किया, ‘अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं। आप हमारे दिलों में हैं और हमेशा रहेंगे।’ रॉबर्ट, डोनाल्ड ट्रम्प के काफी निकट थे। उन्होंने उनके परिवार के बारे में अपनी एक रिश्तेदार की पुस्तक के प्रकाशन को रोकने के लिए ट्रम्प परिवार की ओर से मामला दर्ज कराया था।
 
रॉबर्ट, राष्ट्रपति ट्रंप के चार भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे। राबर्ट का अपनी पहली पत्नी से एक दशक से भी अधिक समय पहले तलाक हो गया था। उन्होंने मार्च 2020 में अपनी महिला मित्र एन मेरी पालन से शादी की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Tirupati Controversy: सिर्फ इस ब्रांड के घी से बनेगा प्रसाद, 34000 मंदिरों पर लागू होगा कर्नाटक सरकार का नया आदेश

हरियाणा चुनाव में क्या है दुष्‍यंत चौटाला का टारगेट, कैसे पूरी होगी आस?

चुनावी सभा में बोले शाह कि पाकिस्तान, मोदी से डरता है इसलिए सीमा पर शांति है

अगला लेख
More