कानो (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया के कात्सिना राज्य के कई गांवों में डाकुओं के समन्वित हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता गाम्बो इसाह ने एक बयान में बताया कि मोटरसाइकलों पर आए डाकुओं ने गांवों में संगठित और एकसाथ हमले किए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को भोर से पहले किए गए हमलों में दुतसेनमा, दानमुसा और सफाना जिलों के गांवों को निशाना बनाया गया।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी के प्रवक्ता ने एक बयान में इन हमलों की पुष्टि की और इसकी निंदा करते हुए बंदूकधारियों को डाकू बताया। इसाह ने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। (भाषा)