Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Silkyara Tunnel : 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्‍मानित, सौंपे 50-50 हजार रुपए के चेक

हमें फॉलो करें Pushkar Singh Dhami
देहरादून , गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (17:17 IST)
Rat miners honored by Chief Minister Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में चलाए गए बचाव अभियान में खुदाई में अहम भूमिका निभाने वाले 12 ‘रैट होल माइनर्स’ को 50-50 हजार रुपए की सम्मान राशि के चेक गुरुवार को प्रदान किए।
 
‘रैट होल माइनर्स’ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कठिन परिस्थितयों में सुरंग में खुदाई, सफाई और पाइप को काटने का कार्य किया। सिलक्यारा बचाव अभियान को सफलता तक पहुंचाने में ‘रैट माइनर्स’ की भूमिका को बहुत अहम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस लगन और परिश्रम से उन्होंने अन्य एजेंसियों के साथ योगदान दिया, उसके लिए वे बधाई और आशीर्वाद के पात्र हैं।
webdunia
उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से ‘रैट होल माइनर्स’ का आभार व्यक्त किया। मौके पर मौजूद ‘रैट होल माइनर्स’ ने कहा कि सुरंग में फंसे 41 लोगों की जान बचाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला भी मौजूद थे।
 
चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे मलबे के दूसरी ओर 41 मजदूर फंस गए थे। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 17 दिनों तक लगातार युद्ध स्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। सुरंग में अंतिम दौर का अभियान ‘रैट होल माइनर्स’ ने पूरा किया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

HDFC और Reliance में लिवाली से BSE में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त