पाकिस्तान में सरकार तो बदल गई, लेकिन आर्थिक हालात और बदतर होते जा रहे हैं। इस बात को पाकिस्तान के मंत्री के बयान से आसानी से समझा जा सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री एहसान इकबाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरी कौम से अपील है कि चाय की 1-1, 2-2 प्लालियां कम कर दें। अर्थात चाय पीना कम कर दें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो भी चाय इंपोर्ट करके लाई जा रही है, वह उधार के पैसे से आ रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान वर्तमान हालात से निपटने के लिए कई देशों से कर्ज की मांग कर रहा है।
<
"میں یہ بھی قوم سے اپیل کروں گا کہ چائے کی ایک ایک پیالی کم کر دیں"۔معیشت بچانے کیلئے احسن اقبال کی عوام سے اپیل
— Siasat.pk (@siasatpk) June 14, 2022
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
मंत्री की टिप्पणी पर पाकिस्तान के लोगों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हुसैन 1010 नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- जनाब इससे कहें कि अपने कैंप ऑफिस कम करें, भ्रष्टाचार कम करें, लूटा माल वापस ले आएं। ये तो तजुर्बेकार थे। कहां गई तजुर्बेकारी?
इसी तरह हसन खालिद ने कहा- अवाम सब कुछ कम करे और तुम जैसे लोगों की अय्याशियां खत्म नहीं होतीं। तुम सब क्या समझते हो कि यह सब करोगे और अवाम खामोश रहेगी?