Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पॉकेमोन गो खेलो, सुधरेगा स्वास्थ्य, दूर होगी सुस्ती!

हमें फॉलो करें पॉकेमोन गो खेलो, सुधरेगा स्वास्थ्य, दूर होगी सुस्ती!
न्यूयॉर्क , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (14:24 IST)
न्यूयॉर्क। 'पॉकेमोन गो' खेलना अब आपकी सेहत के लिए हो सकता है अच्छा..वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मशहूर खेल व्यायाम को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों में सुस्त रवैये को कम करने में मदद कर सकता है।
 
'केन्ट स्टेट युनिवसिर्टी' के अनुसंधानकर्ताओं ने लोगों में चलने की आदत बढ़ाने और सुस्त रवैये को कम करने के संबंध में स्मार्टफोन आधारित वीडियो गेम पॉकेमोन गो की क्षमता का आकलन किया।
 
उन्होंने करीब 350 कॉलेज छात्रों से पॉकेमोन गो गेम डाउनलोड करने से एक सप्ताह पहले की अपनी शारीरिक गतिविधियों एवं गतिहीन व्यवहार की एक रिपोर्ट देने को कहा और फिर गेम डाउनलोड करने के एक सप्ताह बाद और फिर कुछ सप्ताह बाद की अपनी शारीरिक गतिविधयों की रिपोर्ट देने को कहा।
 
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि गेम डाउनलोड करने से एक सप्ताह पहले की तुलना में गेम डाउनलोड करने के एक सप्ताह बाद छात्रों की चहलकदमी रोजाना करीब 102 प्रतिशत बढ़ गई और गतिहीन व्यवहार जैसे सिर्फ बैठे रहने के रवैये में करीब 25 प्रतिशत तक कमी आई।
 
पीएचडी छात्र जैकब बार्कले ने कहा कि संभव है कि पॉकेमोन गो से लोगों के स्वास्थ्य व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएं। यह अध्ययन गेम्स फॉर हेल्थ जनरल में प्रकाशित किया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हर रविवार मच्छर पर वार