उड़ते विमान में गेट खोलने लगा यात्री, फ्लाइट अटेंडेंट ने सिर पर फोड़ी बोतल

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (10:14 IST)
सीएटल। अमेरिका में सीएटल से बीजिंग की उड़ान के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया। डेल्टा एयरलाइंस के विमान में सवार एक यात्री उड़ान के दौरान निकास द्वार खोलने लगा और अन्य यात्रियों से झगड़ने लगा। इसके बाद क्रू सदस्यों के साथ हुई हाथापाई में फ्लाइट अटेंडेंट ने उसके सिर पर शराब की बोतल तोड़ दी।
 
अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो के एक एजेंट ने आरोप पत्र में यह बात लिखी है। फ्लोरिडा में टैम्पा निवासी 23 वर्षीय जोसेफ डेनियल हुडेक चतुर्थ जेल की वर्दी पहने अमेरिका की डिस्ट्रिक्ट अदालत में पेश हुआ। उसकी दाईं आंख के नीचे खरोंच के निशान थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि उसे परेशानी खड़ी करने के लिए गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया। उसके कारण विमान को सीएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। हुडेक ने सुनवाई के दौरान बात नहीं की। उसके वकील रॉबर्ट फ्लेनॉघ द्वितीय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 
हुडेक पर विमान के एक क्रू सदस्य के साथ झगड़ने का आरोप लगाया गया है जिसके लिए अधिकतम 20 वर्ष तक की जेल की सजा और 2,50,000 डॉलर के जुर्माना का प्रावधान है। उसके 13 जुलाई को सुनवाई तक हिरासत में रहने की संभावना है।
 
अधिकारियों ने बताया कि चेहरे पर गंभीर चोटों के बाद एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को अस्पताल ले जाया गया है। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।
 
एफबीआई के विशेष एजेंट कैरिन हिग्ले ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बोइंग 767 में सवार हुडेक ने उड़ान से पहले फ्लाइट अटेंडेंट से बीयर लाने के लिए कहा लेकिन नशा ना होने पर उसने और ड्रिंक्स की मांग नहीं की। करीब एक घंटे बाद जब विमान वैंकुवर द्वीप के उत्तरर पश्चिम में प्रशांत महासागर के उपर था तब हुडेक तेजी से अटेंडेंट के पास आया और एक सवाल पूछकर वापस लौट गया।
 
हिग्ले ने कहा कि जब दो मिनट बाद वह फिर से आया तो अचानक वह निकास द्वार की ओर कूदा और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। दो अटेंडेंटों ने उसे पकड़ा और उन्होंने कई यात्रियों से मदद मांगी तथा कॉकपिट में इसकी जानकारी दी।
 
शिकायत में कहा गया है कि हुडेक ने एक फ्लाइट अटेंडेंट के चेहरे पर दो बार मुक्का मारा तथा कम से कम एक यात्री के सिर पर शराब की बोतल से वार किया। इसके बाद एक फ्लाइट अटेंडेंट ने शराब की दो बोतल हुडेक के सिर पर मारी।
 
एक फ्लाइट अटेंडेंट के अनुसार, 'शराब से भरी बोतल के सिर पर तोड़ने का भी हुडेक पर कोई असर नहीं पड़ा और इसके बावजूद वह चिल्लाने लगा, 'क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? या कुछ इस तरह का ही।' इसके बाद कई यात्रियों ने उसे किसी तरह काबू में किया और विमान के लौटने के बाद पोर्ट ऑफ सीएटल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

ब्रिक्स सम्मेलन पर यूक्रेन युद्ध का साया

ओडिशा, बंगाल में चक्रवात दाना की दहशत, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, जानिए कैसी है सरकार की तैयारी?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

अगला लेख
More